टीम इंडिया के ओपनर केएल राहुल खराब प्रदर्शन के कारण लगातार आलोचना का सामना कर रहे हैं। हालांकि, टीम मैनेजमेंट को उनपर भरोसा कायम है और उन्हें लगातार मौका मिल रहा है। टीम मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लग रहा है। इस बीच लिटिल मास्टर ब्लास्टर सुनील गावस्कर उनके बचाव में उतरे हैं। उन्होंने कहा है कि राहुल को एक और मौका मिलना चाहिए और वे जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली टेस्ट में वह जरूर खेलेंगे। नागपुर टेस्ट में राहुल सिर्फ 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।

इंडिया टुडे के साथ बातचीत में सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने पिछले 1-2 साल में जिस तरह से बल्लेबाजी की है, काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। मुझे लगता है कि उन्हें एक और मौका दिया जाना चाहिए। मुझे यकीन है कि दिल्ली टेस्ट मैच के लिए उनको खिलाया जाएगा। उसके बाद आप इस पर विचार कर सकते हैं क्योंकि आपके पास उनकी जगह लेने के लिए इन-फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल तैयार है।”

मदन लाल ने भी गावस्कर के हां में हां मिलाई

भारत के एक अन्य पूर्व खिलाड़ी मदन लाल ने भी गावस्कर के विचारों का समर्थन किया और कहा कि राहुल को कम से कम एक मौका और मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, “उन्हें एक मौका जरूर मिलना चाहिए। जब विक्रम राठौर प्रेस कांफ्रेंस में आए थे तो उन्होंने याद दिलाया था कि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में शतक बनाया था। उनके पास क्षमता है लेकिन वह हाल ही में आउट ऑफ फॉर्म हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्कोर करना अपने आप में एक बड़ी चुनौती है और रन बनाने से मनोबल बढ़ता है। लेकिन वह यहां फंस गए। हालांकि उनकी काबिलियत के आधार पर उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए।”

वेंकटेश प्रसाद ने साधा केएल राहुल पर निशाना

बता दें कि केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में 71 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने उनपर निशाना साधा और कहा कि प्रदर्शन नहीं भेदभाव के कारण राहुल का टीम में चयन हो रहा है। उन्होंने कहा कि 8 साल के करियर में राहुल का औसत 34 का है। वह लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में बने हुए हैं।