IND-W vs AUS-W 3RD T20I CRICKET MATCH: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार 14 दिसंबर 2022 को मुंबई को ब्रेबोर्न स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 21 रन से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के बाद अब 5 मैच की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की जीत में एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस और बेथ मूनी ने अहम भूमिका निभाई।
दूसरे टी20 में प्लेयर ऑफ द मैच रहीं भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का बल्ला तीसरे मुकाबले में नहीं चला। शैफाली वर्मा ने 41 गेंद में 52 रन बनाकर टीम को जिताने की कोशिश की, कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने भी तेज हाथ दिखाए, लेकिन डार्सी ब्राउन और एश्ले गार्डनर की शानदार गेंदबाजी के आगे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। सीरीज का चौथा मैच 17 दिसंबर को खेला जाना है।
हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 151 रन ही बना पाई। शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए। हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंद में 37 रन की पारी खेली।
एक रन ही बना पाईं स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना एक रन ही बना पाईं। दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) ने 3 चौके की मदद से 17 गेंद में नाबाद 25 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स 11 गेंद में 16 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डार्सी ब्राउन ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर ने 3 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया की खराब हुई थी शुरुआत
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान एलिसा हीली और ताहिला मैक्ग्रा के विकेट क्रमश: पहले और दूसरे ओवर में गंवा दिए। रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने सलामी बल्लेबाजी हीली को पगबाधा आउट किया, जबकि अंजलि सरवनी ने ताहिला का विकेट झटका। दोनों 1-1 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पांच रन पर दो विकेट था। इसके बाद पेरी और फिर ग्रेस हैरिस (18 गेंद में 41 रन) ने ऑस्ट्रेलिया को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 79 रन बनाए थे। उसने अंतिम 10 ओवर में 93 रन जोड़े। भारत के लिए रेणुका सिंह, अंजलि सरवनी, देविका वैद्य और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (30 रन) और पेरी (47 गेंद में 75 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 7 ओवर में 64 रन की साझेदारी की। पेरी ने ग्रेस हैरिस (Grace Harris) के साथ 5वें विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। भारतीय बॉलर्स नियमित अंतराल में विकेट झटकने में सफल रहीं, लेकिन उन्होंने रन भी लुटाए।
पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 43 रन था। इसके बाद मूनी और एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने 2 ओवर (कुल 8 ओवर) के भीतर स्कोर 2 विकेट पर 68 रन कर दिया। देविका वैद्य (Devika Vaidya) ने नौवें ओवर में मूनी का विकेट लिया। दीप्ति शर्मा पर छक्का जड़ने वाली पेरी तेजी से रन जोड़ने की कोशिश में थीं। एलिस पेरी ने 11वें ओवर में भी वैद्य के सिर के ऊपर से एक लंबा छक्का जमाया। हालांकि, देविका ने 2 गेंद बाद ही एश्ले गार्डनर को पवेलियन की राह दिखा दी। ऋचा घोष ने एश्ले गार्टडनर का शानदार कैच लपका।