भारतीय टीम को मेलबर्न टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस कारण वह सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। अब दोनों टीमों तीन जनवरी से सिडनी में आखिरी टेस्ट के लिए आमने-सामने होंगी। इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया की युवा ब्रिगेड आराम और मस्ती के मूड में नजर आई। उन्होंने 31 दिसंबर की रात समंदर में क्रूज में बिताई।

भारतीय टीम मंगलवार को ही सिडनी पहुंच गई। मंगलवार को कोई अभ्यास नहीं हुआ। शाम के समय सभी नए साल का जश्न मनाने निकले। टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा सिडनी में साथ नजर आए। उनके पीछे-पीछे देवदत्त पडिक्कल भी दिखाई दे रहे थे।

वहीं टीम की यंग ब्रिगेड एक साथ जश्न मनाते हुए नजर आए। भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें वह नांव में नजर आ रहे थे। उनके साथ भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत, शुभमन गिल, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा भी नजर आए।

सिराज के सिर पर कैप थी जिसपर हैप्पी न्यू इयर लिखा हुआ था। खिलाड़ी काफी मस्ती करते हुए नजर आए। हालांकि इसी टीम को दो दिन बाद टेस्ट मैच खेलने उतरना है जो कि सीरीज के लिहाज से करो या मरो का मैच है। भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उम्मीदें भी इसी टेस्ट मैच के नतीजे पर टिकी हैं। भारत के लिए यह सीरीज ड्रॉ कराना काफी अहम है।

भारत के लिए क्या है समीकरण

साउथ अफ्रीका में फाइनल में जगह पक्की कर चुका है। अब केवल एक ही स्थान बचा है। फिलहाल फाइनल की रेस में भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका भी है। अगर सिडनी टेस्ट भारत हारता है या ड्रॉ खेलता है तो सफर खत्म हो जाएगा। सिडनी टेस्ट जीतने के बाद भारत के अंक 55.26 हो जाएंगे। ऐसे में उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को अपने मैदान पर दोनों टेस्ट में हरा दे। अगर दोनों के बीच एक मैच ड्रॉ भी होता है और एक श्रीलंका जीतता है तो भी भारत पहुंच जाएगा।