भारतीय टीम के नवनियुक्त वनडे कप्तान शुभमन गिल पहली बार इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभालने को तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को पर्थ में भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। इस सीरीज में गिल के पास जहां बतौर कप्तान पहली वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया में जीतकर इतिहास रचने का मौका है। वहीं उनकी नजरें वनडे क्रिकेट के एक और बड़े रिकॉर्ड पर होंगी।

शुभमन गिल आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगर 225 रन बना लेते हैं तो वह बाबर आजम समेत तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों से आगे निकल सकते हैं। गिल के नाम अभी वनडे क्रिकेट की 55 पारियों में 2775 रन दर्ज हैं। अगर वह तीन मैचों में 225 रन बनाते हैं तो दुनिया के दूसरे सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। इस लिस्ट में अभी साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला टॉप पर हैं।

सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • हाशिम अमला (साउथ अफ्रीका)- 57 पारी
  • शाय होप (वेस्टइंडीज)- 67 पारी
  • फखर जमां (पाकिस्तान)- 67 पारी
  • इमाम-उल-हक (पाकिस्तान)- 67 पारी
  • बाबर आजम (पाकिस्तान)- 68 पारी

सबसे तेज 3000 वनडे रन पूरे करने वाले भारतीय

  • शिखर धवन- 72 पारी
  • विराट कोहली- 75 पारी
  • केएल राहुल- 78पारी
  • नवजोत सिंह सिद्धू-79 पार
  • सौरव गांगुली- 82 पारी

नंबर 1 भारतीय बनेंगे शुभमन गिल

शुभमन गिल को अभी तीन महीने में 9 वनडे मुकाबले खेलने हैं। अगर वह सभी 9 वनडे पारी खेलकर भी 225 रन बनाते हैं। तब भी वह सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इतना ही नहीं वह बाबर आजम, फखर जमां, इमाम-उल-हक और शाय होप से भी आगे निकल जाएंगे। अगर वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दो मैचों में ही ऐसा करते हैं तो वह हाशिम अमला की बराबरी भी कर सकते हैं। उन्होंने अभी तक भारत के लिए 55 वनडे पारियों में 2775 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं।