भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। इस श्रंखला के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान भी किया गया है। पहली बार टीम एकदिवसीय मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में उतरेगी। जबकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज विराट कोहली उनकी कप्तानी में खेलते नजर आएंगे। वहीं इस श्रंखला में चोट के कारण हार्दिक पंड्या नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह एक ऐसे खिलाड़ी को नहीं चुना गया है जिसने छह साल पहले अपना वनडे डेब्यू कर लिया था और टी20 की टीम का अहम हिस्सा भी हैं। मगर नितीश कुमार रेड्डी को भारत की वनडे टीम में जगह मिली। अब नजर अंदाज हुए खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ शतक 62 गेंदों पर जड़ा है।

हम बात कर रहे हैं शिवम दुबे की जिन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के वॉर्म अप मैच में रेड बॉल से जलवा बिखेरा है। उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए 62 गेंदों पर ही शतक जड़ दिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 9 शानदार छक्के और 5 चौके भी लगाए थे। इस पारी में एक वक्त उन्होंने लगातार चार छक्के भी जड़े। इसके बाद उन्होंने साबित किया कि वह टी20 के अलावा किसी भी फॉर्मेट में जलवा दिखा सकते हैं। उनके नाम पर अटकलें लग रही थीं मगर उन्हें वनडे सीरीज में नहीं चुना गया। अब इस पारी से उन्होंने कहीं न कहीं चयनकर्ताओं का ध्यान जरूर खींचा होगा।

आपको बता दें कि रणजी ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। इससे पहले मुंबई और महाराष्ट्र की टीमें वॉर्म अप मैच खेल रही हैं। इसी मैच में महाराष्ट्र के लिए पृथ्वि शॉ ने 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। मगर मुशीर खान से विवाद और बल्ला उन पर तान देने के मामले के बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई थी। अब इसी मैच में शिवम दुबे का जलवा देखने को मिला है। शिवम दुबे ने भारत के लिए 2019 में वनडे डेब्यू किया था। जबकि वह अभी तक छह साल में सिर्फ 4 वनडे मैच ही खेल पाए हैं।

कैसा रहा दुबे का करियर?

शिवम दुबे ने विराट कोहली की कैप्टेंसी में डेब्यू किया था। उसके बाद वह आखिरी बार साल 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे। वह टी20 की टीम का अहम हिस्सा हैं। हाल ही में एशिया कप विजेता टीम का भी वह हिस्सा थे और फाइनल में भी शानदार प्रदर्शन किया था। उनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 41 मैच खेलते हुए 18 विकेट और 581 रन दर्ज हैं। जबकि वनडे में उन्होंने 4 मैच खेलते हुए सिर्फ 43 रन बनाए हैं। गौरतलब है कि करियर की शुरुआत में शिवम की तुलना दिग्गज युवराज सिंह से भी होती थी। मगर बीच में कई साल के लिए वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे। फिर आईपीएल के जरिए उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई।