भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला होबार्ट में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 186 रन बनाए और भारत को 187 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत में अभिषेक शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चल पाया। वहीं शुभमन के विकेट पर कैमरामैन की नजर ने स्टेडियम में मौजूद सारा तेंदुलकर को भी स्पॉट किया।

जैसे ही शुभमन गिल को नाथन एलिस ने आउट किया तो स्टैंड में बैठीं सारा तेंदुलकर नजर आईं और देखते ही देखते उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। भारतीय उपकप्तान इस पारी में 12 गेंद पर 15 रन ही बना पाए और एक बार फिर से फ्लाप साबित हुए। लेकिन उनके विकेट के बाद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा से एक बार फिर उनका नाम सोशल मीडिया पर लोग जोड़ने लगे।

क्या एक दूसरे को डेट कर रहे सारा-शुभमन?

आपको बता दें कि लंबे समय से सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल का नाम आपस में जोड़ा जाता है। साल 2021 से दोनों के अफेयर्स के चर्चे लगातार होते हैं। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी लगातार सारा स्टेडियम में नजर आती थीं और शुभमन गिल के करीबी दोस्तों के साथ स्टैंड में दिखती थीं। एक बार फिर से सारा को भारतीय टीम का मैच देखते पाया गया और शुभमन गिल के विकेट के बाद फिर से दोनों का नाम जुड़ने लगा।

हालांकि, कभी सारा या शुभमन किसी ने भी इस बात को स्वीकारा नहीं है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कभी भी पब्लिकली दोनों से इसको लेकर कोई सवाल भी नहीं हुआ है कि दोनों एक दूसरे से अफेयर की बात को खारिज करें। मगर अक्सर दोनों को एकसाथ स्पॉट होने और दोनों के अफेयर्स पर चर्चा होने लगती है। एक बार फिर से इन चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। सारा तेंदुलकर इंस्टाग्राम पर शुभमन गिल की बहन शहनील गिल को भी फॉलो करती हैं और दोनों दोस्त भी हैं।