IND vs AUS: संजू सैमसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में बलि का बकरा बन गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने इस मैच में एक नई रणनीति के साथ संजू को तीसरे नंबर पर भेजा और ये कारगर साबित नहीं हो पाया और उन्होंने अपना विकेट जल्दी गंवा दिया। संजू के साथ बैटिंग क्रम में छेड़छाड़ की जरूरत कहीं से भी नहीं थी और इसकी वजह से हर बल्लेबाज का बैटिंग क्रम बदल गया।

तीसरे नंबर पर नहीं चले संजू सैमसन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में भारत की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए और उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया। इसके बाद तीसरे नंबर पर प्रयोग के रूप में संजू को भेजा गया जो गिल के आने के बाद निचले क्रम पर खेल रहे थे। उनके क्रम के साथ छेड़छाड़ की गई और वो नहीं चल पाए और 2 रन पर आउट हो गए।

5वें नंबर पर फेल रहे तिलक वर्मा

हालांकि सूर्यकुमार यादव इस मैच में चौथे नंबर पर आए और उनके हाथ भी कुछ नहीं लगा और वो भी 4 गेंदों पर एक रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं तिलक वर्मा को बैटिंग के लिए 5वें नंबर पर भेजा गया और वो तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। तिलक वर्मा ने 2 गेंदों का सामना किया और वो भी हेजलवुड का शिकार बने। भारत ने इस मैच में अपने पहले 4 विकेट सिर्फ 32 रन पर ही गंवा दिए। इनमें से 3 विकेट जोश ने ही लिए और भारतीय बैटिंग लाइनअप को ध्वस्त कर दिया।