भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में है। पहले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का दम दिखा लेकिन फिर भारत ने वापसी की। पहले दिन 19 साल के बल्लेबाज सैम कोनस्टास चर्चा में छाए रहे। चाहे उनकी बल्लेबाजी हो या फिर विराट कोहली के साथ उनकी अनबन हो। कोनस्टास ने अपने डेब्यू मैच में ऐसी गलती की है जिसके लिए उन्हें सजा मिल सकती है।

सैम कोस्टास ने किया फोन का इस्तेमाल

कोनस्टास आउट होने के बाद डगआउट के पास 7 क्रिकेट को इंटरव्यू दे रहे थे। इंटरव्यू खत्म होने के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस उनका नाम लेकर चीयर करने लगे और अपने पास बुलाया। कोनस्टास वहां गए और फैंस को इंटरव्यू दिया। इस बीच उन्होंने फैन का फोन लेकर सेल्फी ली। कोनस्टास का यह करना आईसीसी नियमों के खिलाफ है।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2024/25

Australia 
474(122.4)& 234(83.4)

vs

India  
369(119.3)& 155(79.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs

VHT: श्रेयस की जगह शार्दुल ने की कप्तानी, मुंबई ने विरोधी टीम को किया 73 रन पर ढेर; 33 गेंद में जीत लिया मैच

एंटी करप्शन नियमों का उल्लंघन

आईसीसी के एंटी करप्शन नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को मैच एरिया में मोबाइल फोन या फिर किसी भी तरह के कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं किसी भी खिलाड़ी को बिना अनुमति के मैच एरिया छोड़कर जाना भी मना है। इसके लिए भी ऑफिशियल से अनुमति लेना जरूरी है।

कोंस्टास को मैच में विराट कोहली ने कंधे से टक्कर भी मारी। इसके लिए विराट कोहली को सजा मिलना तय है। यह आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के खिलाफ है। कोनस्टास ने चैनल 7 से बाद में कहा ,‘‘मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे । मुझे समझ में ही नहीं आया । मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया। क्रिकेट में यह सब होता रहता है।’’ कोंस्टास उस समय 27 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इस घटना के लिये कोहली को जिम्मेदार ठहराया। यहां पढ़ें मैच के पहले दिन खेल की सारी अपडेट्स