टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 3 दिन के अंदर हरा दिया। नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने पारी और 132 रन की बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया की तारीफ की। साथ ही भविष्यवाणी की कि सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम इस हार से उबर नहीं पाएगी। वहीं मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी में गहराई की तारीफ की। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया माइंड गेम खेलने में आगे था अब वह खुद इसका स्वाद चख रहा है।
टीम इंडिया की जीत के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा, ” इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन परिस्थितियों में हार का सामना करना पड़ा.. अधिकांश टीमों को इतनी अच्छी टीम के खिलाफ इसी तरह के परिणाम का सामना करना पड़ता है। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा के संयोजन का अपने घरेलू परिस्थितियों में सामना करना काफी कठिन है। ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी नहीं कर पाएगी।”
हमारी बल्लेबाजी की गहराई
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ” भारत ने बढ़त हासिल करने से पहले ही 5 विकेट गंवा दिए थे और हम 223 रन से आगे हो गए। यह हमारी बल्लेबाजी की गहराई और हमारे निचले क्रम के योगदान के बारे में बहुत कुछ बताता है। अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी का बेहतरीन प्रदर्शन।”
ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले ही हार गया
वीरेंद्र सहवाग ने अक्षर पटेल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए बयान को शेयर किया और लिखा, ” एक समय था जब ऑस्ट्रेलिया बाकी टीमों से माइंड गेम खेलने में आगे था। अब वे खुद इसका स्वाद चख रहे हैं। अक्षर पटेल ने बेहतरीन बात कही। मजा आ गया। ” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “क्या शानदार प्रदर्शन है टीम इंडिया का। ऐसा लग रहा था कि पिच पर बहुत अधिक जोर देकर ऑस्ट्रेलिया मैच शुरू होने से पहले ही हार गया। भारत ने कुशलता से बल्लेबाजी की जो कि टेस्ट क्रिकेट की मांग है और 400 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया अपने दिमाग में एक अलग विकेट पर खेल रहा था। शाबाश, लड़कों।”