भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी और वह भारत की तरफ से कंगारू टीम के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने थे। वह अपनी इस पारी के दम पर भारत की तरफ से टी20 आई में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे और विराट कोहली को पीछे छोड़ा था।

ऋतुराज गायकवाड़ की इस पारी के दम पर भारत ने कंगारू टीम के खिलाफ तीसरे मैच में 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का बड़ा स्कोर बनाया था। ऋतुराज की यह पारी काफी खास थी क्योंकि इसके जरिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव के एक दिलचस्प रिकॉर्ड को तोड़ने में सफलता हासिल की।

ऋतुराज ने तोड़ा सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले 21 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने ऐसा गेयर बदला की कंगारू गेंदबाज बस देखते भर रह गए और 36 गेंदों पर नाबाद 102 रन बना डाले। उन्होंने इस मैच में 57 गेंदों पर नाबाद 123 रन की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 छक्के और 13 चौके लगाए। इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ ने 215.79 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे और कमाल का था।

ऋतुराज ने कंगारू टीम के खिलाफ खेली इस नाबाद शतकीय पारी के दौरान सिर्फ बाउंड्री के जरिए 94 रन जुटाए और एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए सूर्यकुमार यादव को पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने अब भारत की तरफ से टी20आई की एक पारी में सिर्फ बाउंड्री के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह बना ली। इससे पहले दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव थे जो अब तीसरे नंबर पर चले गए। सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली अपनी पारी के दौरान बाउंड्री के जरिए 92 रन बनाए थे। अब ऋतुराज ने एक पारी में 94 रन बनाते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। वैसे इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा मौजूद हैं और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेली पारी के दौरान टी20आई में बाउंड्री के जरिए ही 108 रन बनाए थे।

भारत के लिए एक T20I पारी में बाउंड्रीज के जरिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

108 रन – रोहित बनाम श्रीलंका
94 रन – ऋतुराज बनाम ऑस्ट्रेलिया
92 रन – सूर्या बनाम इंग्लैंड
90 रन – गिल बनाम न्यूजीलैंड
86 रन – सूर्या बनाम न्यूजीलैंड
84 रन – कोहली बनाम अफगानिस्तान
82 रन – सूर्या बनाम श्रीलंका