ऋतुराज गायकवाड़ गुरुवार, 23 नवंबर को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 में डायमंड डक का शिकार होने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। डायमंड डक मतलब बगैर गेंद खेले आउट होने से है। 209 रन का टारगेट का पीछा करते हुए भारत को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। टी20 में सात साल बाद कोई भारतीय बल्लेबाज बगैर गेंद का सामना किए आउट हुआ।

पहले ओवर की अंतिम गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल के बीच दो रन लेने के प्रयास में गलतफहमी हुई और ऑस्ट्रेलिया को बगैर किसी मेहनत के विकेट मिल गया। भारत ने अपना पहला विकेट 0.5 ओवर में 11 के स्कोर पर खोया। ऋतुराज और यशस्वी दोनों इस तरह विकेट गिरने से खुश नहीं थे।

ऋतुराज का नाम अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ गया

ऋतुराज गायकवाड़ का नाम अमित मिश्रा और जसप्रीत बुमराह के साथ जुड़ गया। उनसे पहले ये दो भारत के बल्लेबाज टी20 में बगैर गेंद खेले आउट हुए थे। 9 फरवरी, 2016 को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ बुमराह शून्य पर आउट हुए थे। इसके बाद जनवरी 2017 में अमित मिश्रा, इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम में बगैर गेंद खेले आउट हुए थे।

21 भारतीय बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार हुए हैं

कुल मिलाकर 21 भारतीय बल्लेबाज डायमंड डक का शिकार हुए हैं। इस सूची में बुमराह, मिश्रा और गायकवाड़ के अलावा बिशन सिंह बेदी, रोजर बिन्नी, अंशुमान गायकवाड़, चेतन शर्मा, वेंकटपति राजू, जवागल श्रीनाथ, अबे कुरुविला, राजेश चौहान, नवजोत सिंह सिद्धू, एमएसके प्रसाद, हरभजन सिंह, राहुल द्रविड़, श्रीसंत, जहीर खान, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन का टारगेट दिया। जोस इंग्लिस ने शतक जड़ा।