भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ब्रिसबेन टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस फैसले को सही माना वहीं ऑस्ट्रेलिया दिग्गज के मुताबिक रोहित का फैसला सही नहीं है।

मैथ्यू हेडन रोहित शर्मा के फैसले से हैरान

मैथ्यू हेडन ने कहा, “मैं असलियत में हैरान था कि रोहित ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया, क्योंकि मुझे लगा कि पिच बहुत अधिक तैयार थी। मैंने सोचा कि यह मौसम की मार के कारण था। पिछले दो सप्ताह में लगभग 12 इंच बारिश हुई। और इसलिए हमें यह शावर पैटर्न मिला है और यह लगभग एक महीने से इसी तरह चल रहा है। इसीलिए मैंने सोचा कि अगले दो दिन में बल्लेबाजी की स्थिति अच्छी होगी।’हेडन के इस बयान के पीछे एक वजह यह भी है कि आउटफील्ड गिली होने पर फील्डिंग करना मुश्किल होता है। ऐसे में बल्लेबाजों को फायदा मिलता है।

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

हालांकि रोहित शर्मा और सुनील गावस्कर का कुछ और ही कहना था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के समय कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। थोड़ा बादल छाए हुए हैं और थोड़ी घास है, थोड़ी नरम भी लग रही है, परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है, दोनों टीमों ने पिछले दो मैचों में अच्छा क्रिकेट खेला है।’

रोहित शर्मा का कहना साफ था कि वह ओवरकास्ट कंडीशन का फायदा उठाए जिसमें बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है। हालांकि उनका प्लान फ्लॉप होता नजर आ रहा है। पहले दिन बारिश के कारण मैच ही नहीं हो सका। ऐसे में टीम इंडिया को ओवरकास्ट कंडीशन का वह फायदा नहीं मिल पाया जिसकी वह उम्मीद कर रहे थे।

वहीं सुनील गावस्कर ने भी पिच रिपोर्ट देते समय कहा था कि ओवरकास्ट कंडीशन में बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा, ‘बादल छाए रहेंगे, तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी, पिच से मूवमेंट मिलेगी और बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा। आपको इसका सम्मान करने की जरूरत है।पहले दो घंटों में गेंदबाज हावी रहेंगे लेकिन फिर इस सतह पर रन बनते हैं, चौथे और पांचवें दिन में स्पिनर एक भूमिका निभाएगी, यह पहली गेंदबाजी वाली पिच है।”