स्टीम स्मिथ की कप्तानी में कंगारू टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में जबरदस्त वापसी की और टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान टीम ने 1-1 से बराबरी कर ली। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और टीम को इसकी वजह से ही इस बड़ी हार का खमियाजा भुगतना पड़ा। इस मैच के खत्म होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कई पहलूओं पर बात की और टीम की हार की वजह भी बताई।
बैक टू बैक विकेट गंवाना पड़ा भारी
रोहित शर्मा ने कहा कि अगर आप एक मैच हारते हैं तो ये निराश करने वाला होता है। हमने इस मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं लगा सके। हम इस मैच में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रहे और जिस स्कोर तक पहुंचना चाहते थे नहीं पहुंच पाए। जब हमने शुभमन गिल का विकेट पहले ओवर में गंवा दिया तब मैंने और विराट ने तेजी से 30-35 रन बनाए, लेकिन फिर मैंने अपना विकेट खो दिया और फिर बैक टू बैक दो और विकेट गंवा दिए। इसके बाद हम पूरी तरह से बैकफुट पर आ गए और उस स्थिति से वापस आना हमेशा कठिन होता है। इस मैच में हमारा दिन नहीं था और मिचेल स्टार्क की गेंदबाजी शानदार रही जो एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं।
मिचेल मार्श हैं जबरदस्त पॉवर हिटर
रोहित ने आगे कहा कि वो नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया के लिए बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं और अपनी ताकत के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने हमारे खिलाफ नई गेंद को स्विंग कराया और ऑड बॉल को दूर रखा। बल्लेबाज बस उनकी गेंद का अंदाजा लगाते रहे। वहीं रोहित शर्मा ने मिचेल मार्श के बारे में कहा कि पॉवर हिटिंग की बात करें तो उन्हें शीर्ष खिलाड़ियों में से एक होना चाहिए। जब पॉवर हिटिंग की बात आती है तो निश्चित रूप से वो शीर्ष 3 या 4 में हैं। आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को चेन्नई में खेला जाएगा।