भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले बल्लेबाजी क्रम को लेकर सस्पेंस बनाए रखा है। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि वह सवाल को लेकर हर बार जवाब नहीं देंगे। इस बात की चिंता ड्रेसिंग रूम को है और वह जानते हैं कि क्या करना है।
रोहित शर्मा ने नहीं की ओपनिंग
रोहित शर्मा ने इस सीरीज में ओपनिंग नहीं की। वह एडिलेड और ब्रिस्बेन में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। यह बदलाव अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अभी तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ राहुल ने तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 84 रन बनाकर शीर्ष क्रम में अपना दावा मजबूत किया। भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा कि वह वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।
रोहित ने बनाए रखा है सस्पेंस
रोहित ने कहा, ‘‘कौन कहां बल्लेबाजी करेगा इसको लेकर चिंता ना करें। कौन कहां बल्लेबाजी करेगा यह हम तय करेंगे। हमें इस पर विचार करने की जरूरत है और यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मैं हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करूं। मैं कहां बल्लेबाजी करूंगी। हम वही करेंगे जो टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा।’’
विराट कोहली के फॉर्म पर भी बोले रोहित शर्मा
विराट कोहली की खराब फॉर्म और ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंदों को खेलने में परेशानी के बारे में पूछे जाने पर रोहित ने कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इससे पार पाने का तरीका ढूंढ लेगा। उन्होंने कहा, ‘‘आप कोहली के ऑफ स्टंप की बात कर रहे हैं। आप वर्तमान समय के दिग्गज बल्लेबाज की बात कर रहे हैं। आधुनिक युग के महान बल्लेबाज अपना रास्ता खुद तैयार करते हैं।’’ कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शतक बनाया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वह सात और 11 रन ही बना पाए जबकि तीसरे टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में तीन रन बनाकर आउट हो गए थे।