India vs Australia, 3rd Test Match: ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। तीसरा टेस्ट मैच 3 दिन भी नहीं चल पाया। यह तीसरे दिन की सुबह लंच से पहले समाप्त हुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के तीन टेस्ट हो चुके हैं और कोई भी पांच दिन तक नहीं चल पाया है। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लेकर सवाल पूछा गया।

इस सवाल के जवाब में रोहित शर्मा ने स्पष्ट कहा, ‘यह गेंदबाजों की स्किल है। आपने इसी पिच पर उस्मान ख्वाजा, चेतेश्वर पुजारा, ट्रेविस हेड को भी बल्लेबाजी करते देखा। सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेश में खेले जा रहे टेस्ट मैच भी पांच दिन नहीं चल पाए हैं। अभी कल ही साउथ अफ्रीका में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच भी 5 दिन से पहले समाप्त हो गया।’

रोहित शर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘पाकिस्तान को छोड़ दें तो सभी जगह 5 दिन से पहले ही टेस्ट मैच का नतीजा निकल आया है। पाकिस्तान में 5 दिन खेलने के बाद भी नतीजा नहीं निकला था। हम पाकिस्तान की तरह टेस्ट मैच को बोरिंग नहीं बनाना चाहते हैं। हम टेस्ट मैच को इंट्रेस्टिंग (दिलचस्प) बनाना चाहते हैं।’

हम बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाए: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, जब आप टेस्ट हारते हैं तो काफी खामियां निकलती हैं। हमने पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 90 (88) की बढ़त थी। ऐसे में हमें ज्यादा बेहतर बल्लेबाजी करनी थी, लेकिन वह हम नहीं कर पाए।

उन्होंने आगे कहा, ‘कोई भी सीरीज खेलने से पहले हम तय करते हैं कि हम किस तरह की पिच पर खेलना चाहते हैं। यह हमारा आपसी फैसला था कि हम इस तरह की विकेटों पर खेलना चाहते थे, इसलिए मुझे नहीं लगता कि हम अपने बल्लेबाजों पर दबाव बना रहे हैं।’

तीसरे टेस्ट से पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने अहमदाबाद टेस्ट के लिए पिच को लेकर अपनी राय जाहिर की थी। रोहित शर्मा ने संकेत दिए थे कि अहमदाबाद की पिच को गर्मियों में डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए इंग्लैंड की परिस्थितियों जैसा तैयार किया जाएगा।

अहमदाबाद में मिलेगी सीम को सपोर्ट करने वाली जैसी पिच

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग गेम (इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना) होगा। निश्चित रूप से इसकी संभावना है (अहमदाबाद में सीम को सपोर्ट जैसी पिच तैयार करना)। हम इसके बारे में पहले ही बोल चुके हैं। हमें खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार करने की जरूरत है।’

इंदौर में नौ विकेट की हार के बाद क्या भारत की योजना में कुछ बदलाव हुआ है, इस बारे में पूछे जाने पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने अभी इसके बारे में नहीं सोचा है। हमने अभी टेस्ट खत्म किया है और हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिए कुछ समय है।’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें यह समझने की जरूरत है कि पिच कैसी भी हो हमें इससे पार पाना होगा और अपना काम करना होगा। जब आप चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेल रहे होते हैं तो आपको बहादुर होना पड़ता है, जो मुझे लगता है कि हम नहीं (इंदौर में) थे।’