रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से रौंद दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने इरफान पठान से इंटरव्यू के दौरान मजाक में कहा कि गेंदबाज उनको परेशान कर देते हैं। जब वे 5 विकेट लेने या कोई उपलब्धि हासिल करने करीब होते हैं तो उनसे गेंद देने की जिद्द करते हैं। दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद नागपुर के फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही अन्ना और भैया का मतलब बताया।
रोहित शर्मा ने इरफान पठान के साथ इंटरव्यू में कहा, ” उनमें से हर कोई उपलब्धि हासिल करने के करीब होता है। कोई 5 विकेट ले रहा है, कोई 250 विकेट ले रहा है, कोई 450 विकेट ले रहा है, ऐसे में हर दिन कोई न कोई माइलस्टोन के करीब होता है।” रोहित शर्मा की बातों को सुनकर हर कोई हंसने लगा।
मुझे बॉल दे यार
रोहित शर्मा ने आगे कहा, ” मुझे माइलस्टोन की जानकारी नहीं होती। ये लोग आते हैं और कहते हैं कि मैं ढाई सौ के पास हूं, मुझे बॉल दे यार, वो साढ़े चार सौ के पास है, मुझे बॉल दे यार। मेरा 4 विकेट हो गया, मुझे 5 चाहिए।” रोहित ने यह भी बताया कि कैसे मोहम्मद सिराज हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में लगातार गेंदबाजी कर रहे थे ताकि उन्हें 5 विकेट मिल सके।
मोहम्मद सिराज नहीं रुक रहे थे
रोहित शर्मा ने इरफान पठान से कहा कहा, “त्रिवेंद्रम में श्रीलंका की टीम काफी सस्ते में आउट हो गई थी और सिराज ने 4 विकेट लिए थे। उन्होंने 22 ओवर में से 10 ओवर फेंके क्योंकि उन्हें 5 विकेट चाहिए थे। वह रुक नहीं रहे थे। मुझे उन्हें बताना पड़ा कि एक टेस्ट सीरीज आने वाली है।” वीडियो पठान ने ट्वीट किया है।
रविचंद्रन अश्विन ने समझाया अन्ना और भैया का मतलब
रविचंद्रन अश्विन ने मैच के बाद ट्वीट करके नागपुर के फैंस को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा। साथ ही बताया कि अन्ना और भैया का मतलब एक ही होता है। उन्होंने ट्वीट करके कहा, “आज स्टेडियम में किसी ने मुझे अन्ना भैया कहा। अन्ना और भैया एक ही मतलब है (बड़े भाई)। मुझे मिले प्यार के लिए मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन यह एक छोटा सुधार है। “