विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया की जीत में उसके ओपनर ट्रैविस हेड की अहम भूमिका रही। उन्होंने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेलकर एक समय वापसी करती दिख रही टीम इंडिया का चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। हालांकि, मैच के बाद ट्रैविस हेड ने भी भारतीय कप्तान के चैंपियन नहीं बन पाने पर दुख जाहिर किया।
ट्रैविस हेड ने कहा, ‘वह (रोहित शर्मा) शायद दुनिया के सबसे बदकिस्मत इंसान हैं। फिर यह (क्षेत्ररक्षण) ऐसी चीज है जिस पर मैंने कड़ी मेहनत की है। उस कैच को पकड़ना बहुत अच्छा था। मैं शतक बनाने की कल्पना भी नहीं कर सकता था, शायद पिच पर टिके रहने की कल्पना भी नहीं कर सकता था। अपने साथियों की देखभाल करना महत्वपूर्ण है। बड़े मंच पर खचाखच भरे स्टेडियम के सामने ऐसा करने में सक्षम होना अच्छी बात है।’
ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाने के सवाल पर ट्रैविस हेड ने कहा, ‘बहुत ही शानदार दिन, इसका हिस्सा होकर रोमांचित हूं। इसकी कभी उम्मीद नहीं की थी, दस लाख वर्षों में भी नहीं, वास्तव में एक असाधारण दिन। टीम की जीत में योगदान देकर वास्तव में खुशी हुई।’
ट्रैविस हेड ने कहा, ‘मैं थोड़ा नर्वस था, लेकिन मार्नस शानदार तरीके से खेला और उसने पूरा दबाव खत्म कर दिया। हमें यही ऊर्जा चाहिए थी और हम जानते थे कि विकेट कठिन हो सकता है। मैंने जो पहली बीस गेंदें खेलीं। उससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिला और हां, मैं इसे जारी रखने में सक्षम रहा। जिस तरह से मिच मार्श आये और खेल को आगे बढ़ाया, उसने माहौल तैयार कर दिया। ’
ट्रैविस हेड विश्व कप से पहले चोटिल थे। उन्होंने कप्तान के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘पहले गेंदबाजी का फैसला शानदार था और जैसे जैसे मैच आगे बढ़ा, विकेट बेहतर हो गया। इससे फायदा मिला। टॉस जीतकर गेंदबाजी करना बहुत अच्छा फैसला था। मुझे लगा कि जैसे-जैसे खेल बढ़ा विकेट बेहतर होता गया। इसमें थोड़ा बदलाव आया, इसका लाभ मिला।’