ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर भारतीय टीम पर जमकर बरसे। ब्रिस्बेन टेस्ट मुकाबले में इस खिलाड़ी ने पहली पारी में 152 रनों की पारी खेली। इसी कारण ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत मिली। पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा अगर ठीक से प्लानिंग करते तो शायद हेड ज्यादा न टिकते।
ट्रेविस हेड ने खेली शतकीय पारी
एडीलेड टेस्ट मैच में शतकीय पारी (140 रन) से ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले हेड ने एक बार फिर से भारतीय गेंदबाजों के खिलाड़ी आसानी से रन बनाये। उन्होंने पारी के 69वें ओवर में बुमराह के खिलाफ तीन रन लेकर लगातार दूसरा और टेस्ट करियर का नौवां शतक पूरा किया।
जसप्रीत बुमराह का शिकार बने ट्रेविस हेड
ट्रेविस हेड ने 160 गेंद की पारी में 18 चौके लगाये। वह लगातार अटैकिंग मूड में नजर आए। शुरुआत में ही तेजी से खेला जिससे भारतीय बल्लेबाज दबाव में आ गए। आखिरकार वह जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। बुमराह की गेंद पर हेड पंत को कैच दे बैठे। हरभजन का कहना है कि अगर शुरुआत में ही जसप्रीत बुमराह को अटैक पर लगाया जाता तो हेड शायद ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल पाते।
हरभजन ने बताया क्या होना चाहिए था प्लान
हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, “मुझे लगता है कि जब ट्रेविस हेड बल्लेबाजी करने आए तो भारत बेहतर प्रदर्शन कर सकता था। उन्होंने ज्यादा अटैक नहीं किया। सीधे ही जसप्रीत बुमराह को लाना चाहिए था। हेड ने शुरुआत में नितीश और जड़ेजा का सामना किया। आपको अपने मुख्य गेंदबाज के पास वापस जाना होगा। बुमराह को गेंदबाजी करनी चाहिए थी शुरुआत में। कौन जानता है कि कम से कम 2 या 3 ओवर में क्या हो जाता।”