भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की है। मैच खत्म होने से पहले ही टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने अगले मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर उनके खास ट्रेनिंग सेशन को देखने पहुंचे और कमेंट्री भी की। वहीं पाकिस्तानी फैंस भी वहां नजर आए।
रोहित रविवार को पहुंचे पर्थ
रोहित रविवार को पर्थ पहुंचे थे। उस समय टीम इंडिया बल्लेबाजी कर रही थी। मैच के चौथे दिन रोहित टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर के साथ नजर आए। लंच के दौरान रोहित शर्मा नेट्स पर गए और बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू किया। तेज गेंदबाज मुकेश कुमार उन्हें पिंक गेंद से अभ्यास कराते दिखे।
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
रोहित के अभ्यास का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया। रोहित जब अभ्यास कर रहे थे तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वहां पहुंचें। उन्होंने रोहित से हाथ मिलाया और इसके बाद वहीं उन्होंने कमेंट्री शुरू कर दी। रोहित डेविड वॉर्नर की बातें सुनकर हंसने लगे। इस दौरान पाकिस्तानी फैंस छत से झांक कर देख रहे थे।
अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी कुछ देकर गेंदबाजी की और सत्र के दौरान उन्होंने नुवान सेनाविरत्ने की ‘थ्रो डाउन’ पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया। मैच में आठ विकेट चटकाने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान का स्वागत किया। बुमराह ने कहा, ‘‘मैं जिस तरह से भी संभव हो, उनकी मदद करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है। हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है जो छह दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा।
