भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में अच्छी बल्लेबाजी की और वह इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए, लेकिन इस टूर्नामेंट के दौरान एक बात जो काफी अच्छी दिखी वह थी रोहित शर्मा का आत्मविश्वास और उनकी शॉट लगाने की क्षमता। रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने में सफलता हासिल की और छह मैचों की 5 पारियों में उन्होंने सबसे ज्यादा 11 छक्के जड़े।

वनडे में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के रोहित के नाम

भारत को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है और उम्मीद की जा रही है कि रोहित शर्मा इस सीरीज में अपनी लय बनाए रखेंगे जिससे कि उन्हें वनडे वर्ल्ड कप में लाभ मिले। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात की जाए तो इसमें रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ वनडे प्रारूप में कुल 78 छक्के लगाए हैं।

वहीं ऑस्ट्रेलिया-भारत वनडे प्रारूप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं जिन्होंने कुल 44 छक्के लगाए थे। कंगारू टीम के खिलाफ भारत की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 35 छक्के लगाए थे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे मैचों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

78 छक्के – रोहित शर्मा
44 छक्के – ग्लेन मैक्सवेल
35 छक्के – सचिन तेंदुलकर
33 छक्के – एमएस धोनी
32 छक्के – एरोन फिंच

क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 9 छक्के पीछे हैं हिटमैन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अभी क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं, लेकिन रोहित शर्मा उनसे ठीक पीछे हैं। गेल के नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 553 छक्के दर्ज हैं तो वहीं रोहित शर्मा ने अब तक 545 छक्के लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान अगर वह 9 छक्के लगा देते हैं तो रोहित शर्मा सिक्सर किंग बन जाएंगे और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड उनके नाम पर दर्ज हो जाएगा।