रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी के बाद से कमाल की बल्लेबाजी अभी तक की है। कंगारू टीम के खिलाफ एडिलेड वनडे में 73 रन की पारी खेलने के बाद सिडनी में तीसरे वनडे में शानदार शतक जड़ा। उन्होंने इस पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा भी किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने 2500 वनडे रन पूरे कर लिए। इस मामले में वह विराट कोहली से तो आगे हैं ही, वहीं बस उनके आगे अब सचिन तेंदुलकर ही रहे गए हैं। इस मैच में उनके निशाने पर एक और बड़ा रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान सिडनी वनडे में अपने 100 कैच भी बतौर फील्डर पूरे कर लिए थे। अब उन्होंने बल्लेबाजी में उतरते ही यह कमाल कर दिया। उन्होंने अपने वनडे करियर का 33वां शतक पूरा किया। लगातार यह उनके दो फिफ्टी प्लस स्कोर उनके भविष्य के लिए काफी अहम हैं। वह इस पारी में अगर कुल 5 या 6 छक्के लगा देते हैं तो वह शाहिद अफरीदी के वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। उनके नाम सिडनी वनडे से पहले 346 वनडे सिक्स दर्ज हैं। जबकि शाहिद अफरीदी ने 351 छक्के वनडे क्रिकेट में लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • सचिन तेंदुलकर- 3077
  • रोहित शर्मा- 2520*
  • विराट कोहली- 2456
  • डेसमंड हेन्स- 2262
  • विवियन रिचर्ड्स- 2187

रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 से रिटायरमेंट ले लिया था। वहीं इसी साल इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था। अब वह सिर्फ वनडे खेलते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम को विजेता बनाने के बाद अब उनकी वापसी हुई है। लेकिन इस सीरीज से पहले उनसे कप्तानी ले ली गई थी और शुभमन गिल को नया वनडे कप्तान नियुक्त किय गया था। अब देखने वाली बात यह होगी कि रोहित शर्मा का यह करियर कितना लंबा चलता है। फैंस को उम्मीद है कि वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप जरूर खेलेंगे।