भारतीय टीम ने एडिलेड टेस्ट मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस के आने पर बैन लगा दिया था। हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से इस बैन को लेकर सवाल किया गया। रोहित ने साफ कहा कि अगर फैंस को उनके खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना है तो मैच में आए, प्रैक्टिस सेशन में नहीं।
रोहित शर्मा ने कहा प्राइवेट होता है नेट सेशन
भारतीय टीम मंगलवार को जब प्रैक्टिस करने गई तो हजारों की भीड़ लग गई थी। रोहित शर्मा ने कहा कि नेट सेशन प्राइवेट है और उन्होंने पहली बार किसी प्रैक्टिस सेशन में इतने सारे लोगों को देखा।
रोहित नहीं चाहते नेट्स की बातचीत हो लीक
उन्होंने कहा, ‘जब आप प्रैक्टिस कर रहे होते हैं, तो बहुत सारी बातचीत होती है और वे बातचीत बहुत निजी होती हैं। हम नहीं चाहते कि कोई भी उन बातचीत को सुने। इसमें बहुत सारी योजनाएं होती हैं, बहुत सारी बातें होती हैं और भीड़ नेट्स के बहुत करीब होती है। टेस्ट क्रिकेट पांच दिन का होता है और अगर उन्हें हमें देखना है तो वहीं आ सकते हैं।”
भारतीय खिलाड़ियों पर की गई टिप्पणियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिलेड में जब भारतीय टीम अभ्यास कर रही थी तब कुछ फैंस अभ्यास सत्र के दौरान खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने देने की बजाय उनसे चौके और छक्कों की मांग करने लगे। वहीं खिलाड़ियों को लेकर टिप्पणियां भी की गई। भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने भी एडिलेड में पत्रकारों से कहा था कि दर्शकों के बीच अभ्यास करना अलग तरह का अनुभव था। राहुल ने कहा था कि उन्हें अभ्यास के दौरान दर्शकों के मौजूद रहने की आदत नहीं है।