India vs Australia, 1st Test Match, Day 2, Watch Video: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट शुरू हुआ। खेल के पहले दिन 17 विकेट गिरे। हालांकि, दूसरे दिन सिर्फ 3 विकेट गिरे। र्थ टेस्ट का दूसरा दिन भारत के नाम रहा।

दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर (पारी का 29वां ओवर) की पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर भारत को 8वीं सफलता दिलाई। इसके बाद 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर हर्षित राणा ने नाथन लियोन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

उस समय तक ऑस्ट्रेलिया के खाते में सिर्फ 79 रन (33.1 ओवर) ही जुड़े थे। भारत के पास ऑस्ट्रेलियाई टीम को 100 रन के अंदर ढेर करने का सुनहरा अवसर था, लेकिन इसके बाद मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड क्रीज पर टिक गये।

मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की जोड़ी तोड़ने के लिए भारत को 109 गेंदों तक इंतजार करना पड़ा। इस बीच, भारतीय गेंदबाज जब भी ढीले पड़ते दिखाई दिखे, विकेट के पीछे तैनात ऋषभ पंत ने साथी खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया।

माहौल बनाना पड़ेगा: ऋषभ पंत

साथी खिलाड़ियों में जोश भरने का ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम पर @starsportsindia और @disneyplushotstar हैंडल से भी शेयर किया गया है। वीडियो में ऋषभ पंत साथी खिलाड़ियों से कह रहे हैं, ‘ढीले पड़ कर काम नहीं चलेगा भाई, वासु (वाशिंगटन सुंदर)… माहौल बनाना पड़ेगा… दम लगाना पड़ेगा भाई।’

रवि शास्त्री ने भी किया कमेंट

ऋषभ पंत जब ऐसा कह रहे थे, तब कमेंट्री बॉक्स में रवि शास्त्री थे। ऋषभ पंत के इस तरह साथियों को मोटिवेट करने पर रवि शास्त्री ने कहा, ‘बिल्कुल ठीक रहे हैं… ढीले नहीं पड़ना। थोड़ा जांचे। ऋषभ पंत… उनको पता है… कह रहे हैं… चलो भाई… इनवाल्वड हो जाओ और थोड़ा जान लगाओ क्योंकि यह पार्टनरशिप तोड़ना बहुत जरूरी है।’

@starsportsindia और @disneyplushotstar हैंडल से शेयर वीडियो को कैप्शन दिया गया, ‘माहौल बनाना पड़ेगा, दम लगाना पड़ेगा थोड़ा, यह सबसे कठिन प्रतिद्वंद्विता है और ऋषभ जानते हैं कि टीम का मनोबल कैसे ऊंचा रखना है!’ वीडियो को #ऋषभपंती पर हैशटैग भी किया गया।

ऋषभ पंत का वीडियो Instagram पर वायरल

ऋषभ पंत का खिलाड़ियों में जोश भरने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसे लाखों लोग लाइक कर चुके थे, जबिक 18 लाख व्यूज आ चुके थे। ऋषभ पंत जब यह कह रहे थे तब वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी कर रहे थे। वाशिंगटन सुंदर के बाद जसप्रीत बुमराह ने 51वां ओवर किया।

इसके बाद हर्षित राणा ने 52वां ओवर लेकर आये। हर्षित राणा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर मिचेल स्टार्क को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों ही कैच करा दिया। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 26 रन बनाये।

देखें ऋषभ पंत का साथी खिलाड़ियों में जोश भरने वाला VIDEO