भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच की दूसरी पारी में धाकड़ कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के बल्ले पर ब्रेक लगाते हुए उन्हें 34 रन के स्कोर पर शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट करवा दिया। स्मिथ को जडेजा ने इस साल चौथी बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया जबकि टेस्ट क्रिकेट में ओवरऑल स्मिथ जडेजा की गेंद पर आठवीं बार आउट हुए। स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार आउट करके जडेजा ने पाकिस्तानी गेंदबाज यासिर शाह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
रविंद्र जडेजा ने तोड़ा यासिर शाह का रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार आउट किया और उन्होंने यासिर शाह को पीछे छोड़ा जिन्हें इस कंगारू बल्लेबाज को सात बार आउट किया है। जडेजा ने 13 टेस्ट मैचों में स्मिथ को 8वीं बार आउट किया और आर अश्विन व जेम्स एंडरसन की बराबरी पर आ गए जिन्होंने इस कंगारू बैट्समैच को 8-8 बार टेस्ट क्रिकेट में आउट किया है। वहीं स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने उन्हें कुल 9 बार आउट किया है।
टेस्ट में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज
9 – स्टुअर्ट ब्रॉड (27 टेस्ट)
8 – रविंद्र जडेजा (13 टेस्ट)
8 – आर अश्विन (16 टेस्ट)
8 – जेम्स एंडरसन (25 टेस्ट)
7 – यासिर शाह (7 टेस्ट)
2023 में चौथी बार जडेजा का शिकार बने स्मिथ
टेस्ट क्रिकेट में इस साल रविंद्र जडेजा ने स्मिथ को चौथी बार आउट किया और नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट की बराबरी कर ली। जडेजा के अलावा इन दोनों गेंदबाजों ने भी स्मिथ को एक साल में टेस्ट क्रिकेट में 4-4 बार अपना शिकार बनाया है। स्मिथ को एक साल में सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज रंगना हेराथ हैं जिन्होंने उन्हें साल 2016 में सबसे ज्यादा 5 बार आउट किया था।
टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा बार स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज
5 – 2016 में रंगना हेराथ (6 पारी)
4 – 2019 में नील वैगनर (4)
4 – 2015 में ट्रेंट बोल्ट (6)
4 – 2023 में रविंद्र जडेजा (8)