भारतीय क्रिकेट टीम ने रविचंद्रन अश्विन का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है। स्पोर्ट्सस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रीय चयन समिति ने मेलबर्न टेस्ट से पहले मुंबई के ऑलराउंडर तनुष कोटियन को भारतीय टीम से जुड़ने को कहा है। तनुष कोटियान को पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है। तनुष कोटियान के चुने जाने से अक्षर पटेल फिर रेस से बाहर हो गये हैं।
तनुष कोटियान ऑफ स्पिन गेंदबाजी और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। वह अहमदाबाद में मुंबई विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मौजूद थे, जब उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में शामिल होने के लिए कहा गया। तनुष कोटियान ने अब तक 33 प्रथम श्रेणी, 20 लिस्ट ए और 33 टी20 मैच खेले हैं।
लगा चुके हैं 2 शतक और 13 अर्धशतक
तनुष कोटियान ने 33 फर्स्ट क्लास मैच में 41.21 के औसत से 1525 रन बनाये हैं। इसमें उनके 2 शतक और 13 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 20 लिस्ट ए मैच में 12.85 के औसत से 90 और 33 टी20 मैच में 21.75 के औसत और 98.86 के स्ट्राइक रेट से 87 रन बनाये हैं। गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अब तक 101 फर्स्ट क्लास, 20 लिस्ट ए और 33 टी20 विकेट लिए हैं।
पिछले सप्ताह गाबा में खेले गये भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अपने संन्यास का ऐलान किया था। तनुष कोटियन भारतीय घरेलू सर्किट में सर्वश्रेष्ठ ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर्स में एक हैं। वह उस इंडिया ए टीम का भी हिस्सा थे, जिसने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
वाशी या जड्डू का कवर बने
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्र के हवाले से पीटीआई ने लिखा, ‘तनुष कोटियान को सुरक्षा कवर के तौर पर टीम में रखा गया है। अगर वाशी या जड्डू (रविंद्र जडेजा) को चोट लगती है तो ही उन्हें खेलने का मौका मिलेगा।’ अहमदाबाद में विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे कोटियान मंगलवार को मुंबई से रवाना होंगे और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले मेलबर्न पहुंच जाएंगे।
विजय हजारे ट्रॉफी में बनाये थे नाबाद 39 रन और लिये थे 2 विकेट
तनुष कोटियान ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ मैच में मुंबई के लिये नाबाद 39 रन बनाये और दो विकेट लिये। उन्होंने एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड) पर इंडिया ए के लिये 8वें नंबर पर उतरकर 44 रन बनाये थे। वैसे सूत्रों के अनुसार अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के पहले दो मैच के बाद पारिवारिक व्यस्तताओं के कारण ब्रेक मांगा है।
ये हैं तनुष कोटियन के प्रथम श्रेणी आंकड़े
- मैच खेले: 33
- रन बनाये: 2523
- बल्लेबाजी औसत: 41.21
- विकेट लिये: 101
- गेंदबाजी औसत: 25.70