वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ ने एक परंपरा को जरूर बनाए रखा। दरअसल, बड़े मैच में टीम की हार के बाद अक्सर द्रविड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आते हैं और रविवार को भी वही पीसी के लिए आए। द्रविड़ ने इस दौरान बताया कि इस हार ने खिलाड़ियों को भावुक कर दिया। रोहित समेत टीम के कई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए। द्रविड़ ने इस दौरान पूरी टीम के प्रयास की प्रशंसा की।

कोच के रूप में यह देखना बहुत कठिन था- द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम के माहौल का जिक्र करते हुए कहा कि इस हार ने खिलाड़ियों को तोड़ दिया है। रोहित समेत टीम के सभी खिलाड़ी निराश हैं और एक कोच के रूप में मेरे लिए यह देखना बहुत कठिन है। बता दें कि मैच हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा सिर झुकाते हुए सीधा ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। उन्होंने भावनाओं के सैलाब को अपने अंदर रखा और उसे जाहिर नहीं होने दिया, लेकिन उनके चेहरे ने सबकुछ बयां कर दिया था।

कल सुबह सूरज जरूर निकलेगा- द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों को हताश देखना मेरे लिए बहुत कठिन है। मैं जानता हूं कि इन्होंने यहां तक पहुंचने में कड़ी मेहनत की और कई बलिदान दिए। ऐसे में इन प्लेयर्स को दुखी देखना बहुत मुश्किल तब होता है जब आप इन्हें व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। द्रविड़ ने इस दौरान कहा कि आज अच्छा खेलने वाली टीम ने ही मैच जीता है। हार से हम टूटे जरूर हैं, लेकिन लड़ना नहीं छोड़ा। क्रिकेट में ऐसा होता है जो टीम बेहतर खेलती है वही जीतती है और मुझे यकी है कि कल सुबह सूरज जरूर निकलेगा।

हम इस हार से सीखेंगे- राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव जरूरी हैं ताकि वह उस अनुभव से सीखे और एक क्रिकेटर के रूप में विकसित हो सके। द्रविड़ ने कहा, “हम इस हार से सीखेंगे और विचार करेंगे और आगे बढ़ेंगे। एक खिलाड़ी के रूप में आप यही करते हैं। खेल में आपकी कुछ महान उपलब्धियां हैं तो कुछ खामियां भी होती हैं, लेकिन आप उन खामियों पर काम करते हुए आगे बढ़ते रहिए।”