वनडे वर्ल्ड कप 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया तब उसमें स्पिनर आर अश्विन का नाम भी था। अश्विन ने इस सीरीज के जरिए भारतीय वनडे टीम में 21 महीने के बाद वापसी की और फिर उन्हें मोहाली में कंगारू टीम के खिलाफ पहले वनडे मैच में खेलने का मौका भी मिल गया। वनडे प्रारूप में अश्विन ने साल 2016 के बाद अब जाकर ऑस्ट्रेलिया टीम का सामना किया यानी 7 साल के बाद उन्हें इस टीम के खिलाफ वनडे में खेलने का मौका मिली और पहले वनडे में उन्होंने एक विकेट भी लिया।

7 साल के बाद आर अश्विन ने कंगारू टीम के खिलाफ लिया विकेट

मोहाली वनडे से पहले आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में अपना आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी 2016 को खेला था और इस मैच में वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे, हालांकि इससे ठीक पहले यानी 12 जनवरी 2016 को पर्थ में उन्होंने इस टीम के खिलाफ दो विकेट लिए थे। इसके बाद अब जाकर अश्विन ने इस टीम के खिलाफ खेला और मार्नस लाबुशेन के रूप में उन्हें एक सफलता भी मिली। इस मैच में अश्विन ने लाबुशेन को कप्तान केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट करवा दिया जो 39 रन बनाकर खेल रहे थे।

वनडे प्रारूप में 21 महीनों के बाद मैदान पर उतरे आर अश्विन ने कंगारू टीम के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की और 10 ओवर में 47 रन देकर एक सफलता हासिल की। अश्विन ने अपने स्पैल के पहले 6 ओवर में 36 रन दिए, लेकिन लास्ट 4 ओवर में वह बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी नजर आए और 11 रन देकर एक विकेट लिया। इस मैच में अश्विन ने सिर्फ 4.70 की इकोनॉमी रेट के साथ रन लुटाए और रन देने के मामले में कंजूस रहे। अश्विन के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 114 मैचों में 152 विकेट लिए हैं।