आर अश्विन को वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। उनकी वनडे टीम में 21 महीने के बाद वापसी हुई और कप्तान रोहित शर्मा ने उनके बारे में कहा था कि हम देखना चाहते हैं कि क्या वनडे मैच में उनकी वही धार बाकी है और वह कहां पर खड़े हैं। रोहित शर्मा का अश्विन के बारे में बयान काफी कुछ बयां करता है, लेकिन जहां तक बात कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में अश्विन के प्रदर्शन की है तो वह बहुत प्रभावी नहीं रहा है जो थोड़ा निराश करता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में आर अश्विन का प्रदर्शन
आर अश्विन की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 113 वनडे मैचों में 151 विकेट लिए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 15 मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने कुल 16 विकेट हासिल किए हैं। इस टीम के खिलाफ वनडे में अश्विन का बेस्ट प्रदर्शन 51 रन देकर 2 विकेट रहा है।
7 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे खेलेंगे आर अश्विन
आर अश्विन भारत के लिए 21 महीने के बाद वनडे क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह 7 साल के बाद वनडे मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे। अश्विन ने इस टीम के खिलाफ अपना आखिरी वनडे मैच 15 जनवरी 2016 को ब्रिसबेन में खेला था और इस मैच में उन्होंने 60 रन दिए थे, लेकिन कोई विकेट नहीं मिल पाया था। अब इस वनडे सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर सबकी निगाहें लगी रहेंगी।
पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।
