विश्व कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है। अश्विन तकरीबन 21 महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं। इस वापसी ने इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि अगर अक्षर पटेल विश्व कप टीम से बाहर होते हैं तो अश्विन की जगह उस टीम में भी बन सकती है। इस बीच हम आपको अश्विन के आखिरी वनडे में उनके प्रदर्शन के बारे में बताते हैं जो उन्होंने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अश्विन ने खेला था आखिरी वनडे

जनवरी 2022 में टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी और अश्विन भी इस टीम का हिस्सा थे। भारतीय टीम इस दौरे पर यह वनडे सीरीज 0-3 से हार गई थी। आर अश्विन को सीरीज के पहले और दूसरे वनडे में खेलने का मौका मिला था, लेकिन तीसरे वनडे से उन्हें बाहर कर दिया गया था और उसके बाद पूरे 21 महीने तक उन्हें वनडे टीम में नहीं चुना गया।

आखिरी वनडे में गेंद से फ्लॉप रहे थे अश्विन

आर अश्विन ने अपने आखिरी वनडे में बल्ले से 24 गेंद में 25 रन की नाबाद पारी खेली थी, जिसमें एक चौका और छक्का शामिल था। अश्विन ने डेथ ओवर्स में शार्दुल ठाकुर (40 नाबाद) के साथ मिलकर 48 रन की साझेदारी की थी, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे। इस मैच में अश्विन गेंद से फ्लॉप साबित हुए थे। उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 68 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया। अश्विन इस मुकाबले में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज थे।

सीरीज के पहले वनडे में भी अश्विन थे फ्लॉप

इस मैच में अश्विन का गेंद से प्रदर्शन कभी ना याद रखने वाला था। अश्विन के लिए यह मैच ही नहीं बल्कि यह दौरा ही अच्छा नहीं रहा था। सीरीज के पहले वनडे में भी अश्विन का कोई खास योगदान देखने को नहीं मिला था। पहले वनडे में अश्विन ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 53 रन लुटाए थे और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया था। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 13 गेंद में सिर्फ 7 रन बनाए थे।

सीरीज के आखिरी वनडे से बाहर किए गए थे अश्विन

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अश्विन को टीम मैनेजमेंट ने आखिरी वनडे में खिलाया ही नहीं था। उन्हें टीम से बाहर कर जयंत यादव को मौका मिला था, लेकिन उनका भी प्रदर्शन आखिरी वनडे में बहुत बेकार था। जयंत यादव ने गेंदबाजी के दौरान 10 ओवर डाले थे, जिसमें 53 रन खर्च करने के बाद उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था। वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 2 रन की पारी खेली थी।