भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। उनके सामने पहली चुनौती ऑस्ट्रेलिया की होगी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। अपने घर पर होने वाले इस मुकाबले के लिए स्पिन गेंदबाज आर अश्विन पूरी तरह तैयार है। अश्विन सिर्फ अपनी गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी को भी धार देने में लगे हुए है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी है। आईसीसी ने भी एक वीडियो शेयर करके ऑस्ट्रेलिया को चेतावनी भी दे दी है।

अश्विन का वीडियो हुआ वायरल

आईसीसी ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया जो कि ऑस्ट्रेलिया की टेंशन बढ़ा देगा। यह वीडियो भारत के प्रैक्टिस सेशन का है जिसमें अश्विन बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। वह एक के बाद एक गेंद को बाउंड्री पार पहुंचा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि कोई फुल टाइम बल्लेबाज अभ्यास कर रहा है। फैंस ने कमेंट करके यह भी कहा कि टीम इंडिया को अश्विन को ओपनिंग के लिए भेजना चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन

अश्विन का वीडियो ऑस्ट्रेलिया के काफी परेशानी का सबब है। घरेलू मैदान पर अश्विन के गेंदबाजी रिकॉर्ड तो डरावने हैं हीं उनकी बल्लेबाजी भी अब ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकती है। अश्विन घरेलू टी20 लीग्स में भी टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर चुके हैं। भारतीय स्पिन गेंदबाज ने यह दिखा दिया है कि वह एक परिपक्व ऑलराउंडर के तौर पर इस टूर्नामेंट में उतरने वाले हैं। सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि बाकी सभी टीमों को भी अश्विन से बचकर रहना की जरूरत है।

खबरों की मानें तो अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना तय है। चेन्नई की पिच को देखते हुए अश्विन का टीम रहना फायदेमंद साबित हो सकता है। अश्विन के प्लेइंग इलेवन में होने का मतलब है कि भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा। अश्विन के अलावा कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा होंगे।