ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में गेंदबाजों ने भारत की लुटिया डुबो दी। 222 रन स्कोरबोर्ड पर लगने के बाद भी टीम इंडिया 5 विकेट से यह मुकाबला हार गई और इस हार के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हमारे गेंदबाज रहे। खासकर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने दोनों हाथ से भर-भरकर रन लुटाए। यहां तक कि आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 23 रन की जरूरत थी। कृष्णा उसे भी डिफेंड नहीं कर पाए। इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के नाम टी20 इंटरनेशनल का एक शर्मनाक दर्ज हो गया।

कृष्णा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

दरअसल, प्रसिद्ध इस मैच में भारत के लिए एक T20 इंटरनेशनल मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 17.00 की इकोनॉमी से 68 रन लुटा दिए और कोई विकेट भी नहीं लिया। अभी तक यह रिकॉर्ड स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम था, जिन्होंने फरवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में 4 ओवर के स्पेल में 64 रन दिए थे और एक भी विकेट उन्हें नहीं मिला था।

सीरीज में महंगे ही साबित हुए हैं कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने सिर्फ इसी मैच में नहीं बल्कि पूरी सीरीज में अपनी गेंदबाजी से निराश किया है। सीरीज के पहले मैच में उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 50 रन देकर एक विकेट लिया था। वहीं तिरुवनंतपुरम में खेले गए दूसरे मुकाबले में उन्होंने 3 विकेट भले ही लिए थे, लेकिन उसके लिए 41 रन खर्च किए थे।

गायकवाड़ की पारी पर भारी रही मैक्सवेल की इनिंग

बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने 20 ओवर में 222 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 गेंदों में 123 रन की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 13 चौके लगाए। वहीं 223 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल शतकवीर रहे। उन्होंने 48 गेंद में 104 रन की पारी खेलकर इस मैच को भारत के हाथों से खींच लिया।