ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान से 22 साल बाद वनडे सीरीज की हार को नहीं पचा पा रहे हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ी एक और हाय-तौबा मचा देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट मैच के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आमने-सामने होंगे। इस बीच सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 तारीख को आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन होने वाला है।
खबर है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन के कारण ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। वह आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच हैं। ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस इस फ्रेंचाइजी के कप्तान है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द एज के अनुसार विटोरी टेस्ट मैच के लिए पर्थ के बजाय जेद्दा में हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के नीलामी मेज पर होंगे।
क्या कहा गया रिपोर्ट में
ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशन ने रिपोर्ट में कहा, ” पहले टेस्ट के समाप्त होने के समय ऑप्टस स्टेडियम में होने के बजाय विटोरी संभवतः सऊदी अरब में होंगे और जेद्दा में आईपीएल की मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेंगे। क्लब और देश के बीच नवीनतम लड़ाई न केवल भारत की शक्ति को बताती है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में घरेलू टी20 लीगों की बढ़ती पैठ को भी दर्शाती है।”
पिछले साल भी ऑक्शन में लिया था हिस्सा
पाकिस्तान ने पिछले साल तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। इसका पहला टेस्ट 14-17 दिसंबर को पर्थ में खेला गया था और टेस्ट मैच के बाद 19 दिसंबर को दुबई में नीलामी में विटोरी शामिल हुए थे। प्रकाशन के अनुसार, विटोरी “ऑस्ट्रेलिया के सेटअप से जुड़ने के बाद मुख्य एंड्रयू मैकडोनाल्ड के सबसे भरोसेमंद साथी हैं।”
विटोरी का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ करार मैकडोनाल्ड से अलग
रिपोर्ट में कहा गया है, “विटोरी का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के साथ करार मैकडोनाल्ड से अलग है, जिनका पूर्णकालिक अनुबंध है। इसके बजाय उन्हें (विटोरी) एक निश्चित संख्या में दिनों के लिए उपलब्ध रहना होता है। बड़ी टेस्ट सीरीज और व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट को प्राथमिकता दी जाती है ताकि वह आईपीएल और इंग्लैंड में द हंड्रेड में फ्रेंचाइजी के लिए भी काम कर सकें। प्रकाशन की टीम के एक सूत्र के अनुसार बुधवार सुबह तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि नीलामी की वजह से विटोरी पांच में किसी दिन टीम के साथ रहेंगे या नहीं।
प
