प्रत्युष राज। वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ शुभमन गिल का यह होम ग्राउंड है। वह पहली बार अपने घरेलू मैदान पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। 24 साल के इस भारतीय ओपनर के लिए निश्चित रूप से यह भावुक पल होगा। वह इस मैच को खास बनाना चाहेंगे।

क्रिकेट की पिच पर गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने वाले शुभमन गिल काफी भावुक स्वभाव वाले व्यक्ति हैं। इसके बारे में उनके बचपन कोच सुखविंदर टिंकू ने बताया है। शुभमन मूल रूप से पिंड के रहने वाले हैं। एक बार वह अपने कोच को बगैर बताए गांव चले गए और 2 हफ्ते ट्रेनिंग पर नहीं आए। लौटने के बाद शुभमन को कोच डांट पड़ी। कोच ने उन्हें जाने को कह दिया। डांट खाने के बाद शुभमन गिल रोने लगे थे। उन्हें मनाने में आधे घंटे लगे।

क्यों रोने लगे थे शुभमन गिल

सुखविंदर टिंकू ने द इंडियन एक्सप्रेस को शुभमन गिल को लेकर यह दिलचस्प किस्सा बताते हुए कहा, “वह बहुत मासूम हैं। एक बार, छह महीने की ट्रेनिंग के बाद मुझे बताए बिना वह दो सप्ताह तक नहीं आए। जब वह लौटे तो मैंने उनसे पूछा, कहां थे? उन्होंने कहा सर पिंड गया थ। मैंने डांटते हुए उनसे कहा कि यहा क्या कर रहा है? फिर से चला जा। डबडबाती आंखों के साथ उन्होंने अपना किट लिया और धीरे-धीरे वापस जाने लगा। मैं उनकी ओर दौड़ा और कसकर गले लगाया और मुझे उन्हें मनाने में 30 मिनट लग गए कि यह केवल एक मजाक था।”

शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन

शुभमन गिल को टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे के तौर पर देखा जा रहा। इसका कारण उनका प्रदर्शन है। वह वर्तमान में वनडे रैकिंग में नंबर 2 पर हैं। एशिया कप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस साल 18 वनडे मैच में वह 1052 रन ठोक चुके हैं। उन्होंने अबतक 4 शतक और 4 अर्धशतक ठोके हैं। इसमें एक डबल सेंचुरी भी शामिल है। टीम इंडिया शुभमन से वर्ल्ड कप में भी ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।