भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद 7 महीने बाद वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलेगी। 3 मैचों की सीरीज से पहले शुभमन गिल को भारत की वनडे टीम का कप्तान बना दिया गया है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच ने भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। फिंच का कहना है कि मुकाबला कड़ा होगा और सीरीज शानदार होगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को चुना गया है। टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले चुके दोनों दिग्गज खिलाड़ी भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार खेलते दिखेंगे। तब भारतीय टीम वह खिताब जीती थी और रोहित शर्मा कप्तान थे। भविष्य को ध्यान रखते हुए गिल को कप्तान और श्रेयस अय्यर को उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय टीम के ऐलान के बाद ऑस्ट्रेलिया की 2015 वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के हिस्सा और 2021 में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के कप्तान रहे फिंच ने 3 मैचों की सीरीज को लेकर बड़ा दावा किया है।

ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगा

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की वेबसाइट के अनुसार फिंच ने कहा, “यह एक शानदार सीरीज होगी। भारत के खिलाफ हमेशा ऐसा ही होता है और मुझे लगता है कि वापसी करते हुए विराट का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होगा। कागजों पर देखें तो यह हमेशा एक शानदार मुकाबला होता है क्योंकि टक्कर बराबरी की होती है, लेकिन मैं फिर भी कहूंगा कि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतेगा। हालांकि, मैं पूरे भरोसा से ऐसा नहीं कह सकता क्योंकि भारत एक बेहतरीन टीम है और यह सीरीज देखने लायक होगी।”

गिल पर फिंच की निगाहें

फिंच यह भी देखना चाहते हैं कि गिल कप्तान के रूप में अपनी पहली वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं। उनका मानना ​​है कि रोहित और कोहली का मैदान पर उनके साथ होना इस 26 वर्षीय प्रतिभाशाली खिलाड़ी के लिए एक मजबूत आधार साबित होगा। फिंच ने कहा, “शुभमन पहले ही दिखा चुके हैं कि वह टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में कितने अच्छे कप्तान हैं, इसलिए मुझे यकीन है कि यह भी कुछ अलग नहीं होगा। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं खासकर सफेद गेंद के प्रारूप में। जिस तरह से उन्होंने टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की वह उनके लिए अगला कदम उठाने और (तीनों प्रारूपों में) भारतीय नेतृत्व संभालने के लिए एक बड़ा मौका है।”