India vs Australia, Ind vs Aus 2nd ODI Highlights: एडिलेड के मैदान पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भुवी-शमी की जोड़ी ने शुरुआती दो विकेट झटककर भारत का आगाज अच्छा किया लेकिन फिर भी शॉन मार्श के शतक ने भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी और भारत को जीत के लिए
इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम इंडिया को 34 रनों से शिकस्त मिली थी। इसके चलते विराट सेना सीरीज में 1-0 से पीछे है। हालांकि पिछले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा था लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन नहीं कर सका था। ऐसे में इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारतीय बल्लेबाजों को दम दिखाना होगा। इस मैच का मोबाइल पर लाइव स्कोर और अपडेट जानने के लिए आप हॉटस्टार, sony liv, cricbuzz, jio tv पर देख सकते हैं।
299 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी ओवर में 7 रनों की दरकार है।
भारत को अब दो ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार है। कार्तिक और धोनी से भारत को विराट उम्मीदें हैं। देखना होगा कि आखिर भारत इस मैच को कितनी गेंद पहले जीतता है।
एमएस धोनी अब 41 पर पहुंच गए हैं। ऐसे में उनकी नजर होगी कि वो एक शानदार जीत के साथ अपना अर्धशतक पूरा करें।
दिनेश कार्तिक एक बार फिर भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेलते दिख रहे हैं। भारत को अब इस रोमांचक मोड़ पर जीत के लिए 19 गेंद में 27 रन चाहिए।
विराट के आउट होने के बाद अब टीम इंडिया की नजर होगी कि वो किसी भी सूरत में भारत को जीत दिलाएं। 5 ओवर में जीत के लिए भारत को 43 रन चाहिए।
भारत को इस मैच में जीत के लिए 10 ओवर में 83 रन चाहिए। वहीं कप्तान कोहली अपने शतक के करीब पहुंच गए हैे।
भारत को जीत के लिए 100 गेंद में 130 रनों की दरकार है। अब देखना होगा कि आखिर एमएस धोनी और कोहली इस पारी को कहां तक लेकर जाते हैं।
कोहली के अर्धशतक के बाद भारत को तीसरा झटका लगा है। रायडू अच्छी लय में नहीं दिख रहे थे और 24 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। 160 के स्कोर पर यह तीसरा झटका भारत को लगा है।
भारत के पास अभी 8 विकेट बाकी है और कप्तान विराट कोहली अर्द्धशतक के करीब हैं। टीम को 22 ओवर में 154 रन चाहिए। जरूरी रन रेट 7 का है। विराट लगातार सिंगल-डबल के लिए रायुडू को दौड़ा रहे हैं। रायुडू ने तीन-चार बार बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की पर सफल नहीं हुए। इन दोनों के बीच अब 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
विराट कोहली ने नाथन लॉयोन की गेंद पर शानदार शॉट लगाया। इस गेंद को स्टोइनिस ने बाउंड्री लाइन के पास डाइव मारकर रोकने का काम किया। स्टोइनिस ने यहां ऑस्ट्रेलिया के लिए चार रन बचाया। इसके साथ कोहली 40 रनों के पार पहुंच गए।
रोहित के आउट होने के बाद जीत की पूरी उम्मीदें कप्तान कोहली पर आकर टिक गई है। कोहली को बल्ले से अंत तक टीम का साथ देना होगा।
अच्छी लय में रोहित शर्मा दिख रहे थे लेकिन 43 रन बनाकर वो आउट हो गए हैं। उनकी जगह रायडू बल्लेबाजी करने आए हैं। भारत का स्कोर 101 रन पर दो विकेट है।
धवन के आउट होने के बाद अब टीम इंडिया को रोहित शर्मा और कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। टीम का स्कोर अब 13 ओवर के बाद 66 रन हो गया है।
शिखर धवन अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन 47 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा है। शिखर धवन 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने 299 रनों के जवाब में अपनी पारी का आगाज किया है, और दोनों अच्छी लय में दिख रहे हैं। 5 ओवर के बाद टीम का स्कोर 27 रन पर पहुंच गया है।
299 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 2 ओवर के बाद 9 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा इस मैच में भी अच्छी लय में दिख रहे हैं।
शॉन मार्श के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 299 रनों का लक्ष्य दिया है। रोहित शर्मा और शिखऱ धवन भारतीय पारी का आगाज करने के लिए मैदान में आ गए हैं। दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।