India vs Australia T20 Series: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में हार के बाद टी20 सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। 29 अक्टूबर को खेले जा रहे पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी जो तीसरे वनडे से भी बाहर थे। अब पहले तीन टी20 मैचों से भी बाहर हो गए हैं।
बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि,”नितीश कुमार रेड्डी पहले क्वाड्रिसेप्स इंजरी के कारण दूसरे वनडे में मौजूद नहीं थे। वहीं अब टी20 सीरीज से पहले उनकी गर्दन में समस्या सामने आ गई। इस कारण वह पूरी तरह रिकवरी नहीं कर पाए हैं। यही कारण है कि वह सीरीज के पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हो गए हैं।”
गौरतलब है कि नितीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में डेब्यू करते दिखे थे। पहले मैच में उन्होंने उपयोगी रन अंत में बनाए थे। मगर दूसरे मुकाबले में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। फिर तीसरे मुकाबले में वह चयन के लिए ही मौजूद नहीं थे। उनकी जगह कुलदीप यादव की एंट्री हुई थी।
फिट होने पर भी खेलना मुश्किल
अब टी20 सीरीज के पहले तीन मैच में वह नजर नहीं आएंगे। आखिरी दो मैचों में अगर वह उपलब्ध भी होते हैं तो मौका मिलना भी उनके लिए आसान नहीं होगा। क्योंकि भारतीय स्क्वाड में शिवम दुबे के रूप में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर उपलब्ध हैं। एशिया कप में भी शिवम ने हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उनकी जिम्मेदारी संभाली थी। ऐसे में भारतीय टीम के लिए अगर शिवम परफॉर्म करते हैं तो शायद यह बहुत बड़ा सेटबैक नहीं होगा।
पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
