India vs Australia: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे पर वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में हाल ही में एशिया कप जीतकर आई टीम इंडिया के लिए यह कठिन परीक्षा होगी। मगर भारत को इस सीरीज से पहले एक बड़ा झटका लग सकता है। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत पहले ही चोट के कारण इस टीम से बाहर हैं, वहीं अब वनडे सीरीज के बीच एक और खिलाड़ी की चोट की जानकारी सामने आई है। बीसीसीआई ने सिडनी वनडे से ठीक पहले नितीश कुमार रेड्डी की चोट की जानकारी शेयर की है।
आपको बता दें कि नितीश कुमार रेड्डी ने पर्थ में अपना वनडे डेब्यू किया था। उसके बाद एडिलेड वनडे में भी वह टीम का हिस्सा थे। मगर सिडनी वनडे से उन्हें बाहर कर दिया गया। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि दूसरे वनडे के दौरान वह चोटिल हुए थे और इसी कारण वह तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध ही नहीं थे।
IND vs AUS 3rd ODI Match LIVE Scorecard
उनकी यह चोट कितनी गंभीर है यह आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। बीसीसीआई ने अपने पोस्ट में बताया,”नितीश रेड्डी के बाएं पैर की जांघ के निचले हिस्से (मांसपेशियों में) में दूसरे वनडे के दौरान इंजरी हुई थी। इसी कारण वह तीसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार रोजाना उनकी इंजरी पर नजर बनाए है और उसे मॉनिटर कर रही है।”
हार्दिक की गैरमौजूदगी में सभी को उम्मीद है कि नितीश टीम के लिए बतौर ऑलराउंडर अहम भूमिका निभा सकते हैं। मगर उनकी इंजरी अब टीम इंडिया के लिए बुरी खबर साबित हो सकती है। क्योंकि जो इंजरी बीसीसीआई ने बताई है अमूमन दो हफ्ते लग जाते हैं उसे सही होने में। इसी कारण उनके ऊपर अब टी20 टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। भारतीय टीम 29 अक्टूबर से 8 नवंबर तक पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।
भारत का टी20 स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती , जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर।
