भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 239 रन बनाए। भारत को इस लक्ष्य को डिफेंड करने के लिए मजबूत गेंदबाजी की जरूरत है। फैंस तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से उम्मीद लगाए बैठे हैं जिन्होंने बीते चह मैचों में 22 विकेट लिए हैं। शमी की गेंदबाजी देखने से पहले ही उनकी मां को अस्पताल जाना पड़ा।

शमी की मां पहुंची अस्पताल

न्यूज18 की खबर के मुताबिक शमी की मां अंजुम आरा रविवार सुबह अस्पताल गईं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें घबराहट महसूस हो रही थी और इसी कारण वह चेकअप के लिए अस्पताल गई। हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्हें वहां भर्ती किया गया है या नहीं। शमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ इस समय मुंबई में हैं और कोलकाता के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं।

भारत बना पाया केवल 240 रन

मिचेल स्टार्क की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने लोकेश राहुल और विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में रविवार को भारत को 240 रन पर समेट दिया। राहुल (107 गेंद में 66 रन, एक चौका) और कोहली (63 गेंद में 54 रन) ने चौथे विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी करके भारत को शुरुआती झटकों से उबारा।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने हालांकि नियमित तौर पर भारत को झटके दिए जिससे मेजबान टीम कभी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती नहीं दिखी और अंतत: 50वें ओवर की अंतिम गेंद पर मौजूदा विश्व कप में टीम पहली बार ऑल आउट हो गई।