भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने पर जल्द फैसला हो सकता है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अधिकारी और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के चयनकर्ता वर्तमान में राजकोट में डेरा डाले हुए है ताकि भारत के तेज गेंदबाज पर कड़ी निगरानी रखी जा सके, जो एक साल के लंबे चोट के कारण ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शमी की निगरानी के लिए सौराष्ट्र के इस शहर में बेंगलुरु में नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बीसीसीआई के स्पोर्ट्स साइंस विंग के प्रमुख नितिन पटेल, प्रशिक्षक निशांत बारदुले के साथ चयनकर्ता शिवशंकर दास मौजूद हैं। तेज गेंदबाज मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। एनसीए टीम को यह आकलन करना है कि क्या शमी हाई इंटेंसिटी वाले टेस्ट मैच बगैर किसी दिक्कत के खेल सकते हैं।
स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट की मंजूरी मिलने पर होगा चयन
एनसीए ट्रेनर शनिवार तक 34 वर्षीय तेज गेंदबाज के साथ काम कर रहे थे और माना जा रहा है कि वे राजकोट से चले गए हैं। शमी को ड्रिल फॉलो करना है। हालांकि, नितिन पटेल और एक चयनकर्ता राजकोट में ही हैं। जानकारी के अनुसार, जब तक स्पोर्ट्स साइंस डिपार्टमेंट अपनी मंजूरी नहीं दे देता बीसीसीआई गेंदबाज का चयन नहीं करेगा। ऑस्ट्रेलिया में मौजूद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और भारतीय टीम के थिंक टैंक को तेज गेंदबाज की प्रगति पर जानकारी दी जा रही है।
SMAT: इशान किशन ने 334 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन, झारखंड मात्र 27 गेंद में जीता
वर्कलोड पर फोकस
हालांकि, टी20 मैचों में प्रदर्शन सीधे तौर पर टेस्ट मैच के लिए तैयार होने का संकेत नहीं है। फोकस यह निर्धारित करना है कि शमी टेस्ट मैच के वर्कलोड को संभाल सकते हैं या नहीं। शमी से प्रत्येक दिन एक निश्चित संख्या में गेंदें फेंकने के लिए भी कहा गया है, जिसमें मैच से पहले और मैच के बाद उनकी स्थिति पर सावधानीपूर्वक नजर रखी जा रही है।
शमी ने खेले 4 मैच
शमी ने अब तक सैयद मुश्ताक में चार मैच खेले हैं। इसमें पंजाब के खिलाफ 46 रन देकर 1 विकेट, हैदराबाद के खिलाफ 21 रन देकर 3 विकेट, मिजोरम के खिलाफ 46 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया और मध्य प्रदेश के खिलाफ 38 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। माना जा रहा है कि फिटनेस के लिहाज से उन्होंने इन मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है। इससे पहले उन्होंने इंदौर में मध्य प्रदेश के खिलाफ चार दिवसीय रणजी मैच में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने दो पारियों में 54 रन देकर 4 और 102 रन देकर 3 विकेट लिए थे। बंगाल ने यह मैच 11 रन से जीता था, जिसमें शमी ने अंतिम विकेट हासिल किया था।
बंगाल के 3 मैच
इस समय, टीम प्रबंधन और चयनकर्ता चाहते हैं कि शमी वापसी से पहले वह कुछ और मैच खेलें। बंगाल के राजकोट में तीन और लीग मैच निर्धारित हैं। 1 दिसंबर को मेघालय के खिलाफ, 3 दिसंबर को बिहार के खिलाफ और 5 दिसंबर को राजस्थान के खिलाफ मैच होगा। टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड के लिए बेंगलुरु में 9 दिसंबर से शुरू होगा।
शानदार फॉर्म में हार्दिक पंड्या
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या शानदार फॉर्म में चल रहे है। बडौदा के लिए पिछले 2 मैचों में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। 3 दिन में 2 बार उन्होंने 1 ओवर में 4-4 छक्के जड़ दिए। (पूरी खबर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें)