भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमें अलग-अलग तरीके से इस सीरीज की तैयारी में लगे हैं। इंग्लैंड के दिग्गज ने दोनों ही टीमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। साथ ही मौजूदा खिलाड़ियों के माइंडसेट को लेकर भी सवाल उठाया है। माइकल वॉन का कहना है कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर दोनों में से कोई भी वॉर्म मैच क्यों नहीं खेल रहा है।
माइकल वॉन को हुई हैरानी
Y
माइकल वॉन ने फॉक्स क्रिकेट से कहा कि भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने से पहले सिर्फ इंटरा स्क्वाड मैच नहीं खेलना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्यों केवल एक इंटरा-स्क्वाड मैच खेल रही है। मैं नहीं देख पा रहा हूं कि केवल एक इंटरा स्क्वाड खेलकर आप में प्रतियोगिता वाला भाव कैसे आएगा। यह तो समय बताएगा।’
भारत को अभ्यास मैच का होता फायदा
उन्होंने बात को जारी रखते हुए कहा, ‘मुझे हैरानी है कि टीम इंडिया वाका पर अभ्यास मैच नहीं खेलना चहती। यहां की पिच ओपटस स्टेडियम जैसी ही है जहां पहला मैच खेला जाना है। उन्हें यहां बाउंस का सामना करने का मौका मिलता।’
ऑस्ट्रेलिया ने भी नहीं खेल वॉर्म अप मैच
ऑस्ट्रेलिया ने भी पर्थ टेस्ट से पहले कोई अभ्यास मैच नहीं खेला। वॉन ने कहा कि आज कल के खिलाड़ियों की सोच अलग है। उन्होंने कहा, ‘वह 12 महीने खेल रहे हैं और सीधा मैच खेलने जाते हैं। मैं उत्सुक हूं देखने के लिए किया यह खिलाड़ी टेस्ट में जब पहले दिन उतरेंगे तो कैसे खुद को सेटल करेंगे। आजकल क्रिकेटर्स को लगता है क उन्हें टूर मैच की जरूरत नहीं है क्योंकि पूरा साल वह यही करते हैं।’