बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दिल्ली में 17 फरवरी से दूसरा टेस्ट होना है। इससे पहले कंगारू टीम की निगाहें ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन की वापसी पर है, जो चोट से उबर रहे हैं। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कैमरन ग्रीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑलराउंडर के खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वह एक्स फैक्टर नहीं साबित होंगे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए मिडियम पेसर बॉलर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के दाएं हाथ की उंगली टूट गई थी। ग्रीन अगर फिट होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया को तीन स्पिनरों को खिलाने का विकल्प मिलेगा। अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और युवा ऑफ स्पिनर टोड मर्फी पहले टेस्ट मैच में खेले थे, जिसे भारत ने एक पारी और 132 रन से जीता था। द ऐज के अनुसार, कैमरन ग्रीन पूरी रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन ऑलराउंडर प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर रहा है। वह अभी भी कैचिंग प्रैक्टिस के दौरान रबड़ की गेंद का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कैमरन ग्रीन हैरी पॉटर या सुपरमैन नहीं
अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन भारत पहुंचकर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ गए हैं, लेकिन उनके प्लेइंग 11 में शामिल होना इस बात पर काफी निर्भर करेगा कि ग्रीन फिट हैं या नहीं। इस बीच माइकल वॉन ने foxsports.com.au पर कहा, “आपको हमेशा एक ऑलराउंडर की कमी खलती हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो वह हैरी पॉटर या सुपरमैन नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई पूरी तरह से परास्त हो चुका है। कैमरून ग्रीन एक बहुत अच्छे युवा ऑलराउंडर है, लेकिन उनके खेलने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”
जोश हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे
फॉक्स स्पोर्ट्स के अनुसार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे हैं। वह पहले टेस्ट में नहीं खेले थे और उनका भी दिल्ली में दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध है। टीम के स्टार स्ट्राइक गेंदबाज मिचेल स्टार्क उंगली की चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे, लेकिन उनके टेस्ट मैच से पहले दिल्ली में ट्रेनिंग करने की उम्मीद है।