बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया से करारी हार के बाद बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। वह शुक्रवार को दिल्ली में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। 26 साल के कुह्नमैन को मिचेल स्वेपसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए घर लौट गए हैं। वह तीसरे टेस्ट से पहले वापस आ जाएंगे। तीसरा टेस्ट धर्मशाला में होना है और यहां मैच हो पाएगा या नहीं इसे लेकर संशय की स्थिति है।

नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 और दूसरी में 91 रन पर समेट दिया। स्पिनर्स के मददगार पिच पर रविंद्र जडेजा ने पहली और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर टोड मर्फी ने डेब्यू पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और 7 विकेट चटकाए।

मैथ्यू कुह्नमैन को प्लेइंग 11 में मौका मिलने की संभावना है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को रविंद्र जडेजा जैसे गेंदबाज की जरूरत है। टीम में एश्टन एगर भी बाएं हाथ के स्पिनर हैं, जिन्हें नागपुर टेस्ट में मौका नहीं मिला। कुह्नमैन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 13 मैचों में 34.80 पर 35 विकेट ले चुके हैं। उन्हें स्वेपसन के उपलब्ध होने पर अक्सर क्वींसलैंड के लिए खेलने को नहीं मिलता। हालांकि, उन्होंने मौका मिलने पर उसे भुनाया है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम में बाद में शामिल किया गया था।

ये हैं दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ , स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारतीय टीम: (पहले दो टेस्ट के लिए) रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।