IND vs AUS WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के पहले दिन रोहित शर्मा के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। लंदन के द ओवल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 85 ओवर में 3 विकेट पर 327 रन बना लिए। ट्रेविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 251 रन की साझेदारी हुई। भारतीय गेंदबाजों ने काफी खराब गेंदबाजी की। किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 3.50 से कम नहीं रही। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट गंवा दिए थे। दूसरे सेशन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3 हो गया। इसके बाद हेड और स्मिथ ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट नहीं मिला। हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। टीम इंडिया ने रविचंद्रन अश्विन को बाहर रखा और 4 तेज गेंदबाजों के साथ उतरी।

WTC Final 2023 IND vs AUS Day 2 से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

Match Ended

ICC World Test Championship Final, 2023

Australia 
469(121.3)& 270/8dec

vs

India  
296(69.4)& 234(63.3)

Match Ended ( Day 5 – Final )
Australia beat India by 209 runs

Live Updates

India vs Australia, WTC Final 2023: द ओवल में पहली बार जून में टेस्ट मैच का आयोजन। 1880 में पहली बार हुआ था कोई मैच।

14:07 (IST) 7 Jun 2023
WTC Final Live: ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंग्लिस, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर। रिजर्व: मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ।

13:58 (IST) 7 Jun 2023
IND vs AUS: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव/जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

13:57 (IST) 7 Jun 2023
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान) स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन

13:40 (IST) 7 Jun 2023
IND vs AUS: ओवल में मंडराए काले बादल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी का फाइनल दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। टॉस का समय 2:30 बजे है, लेकिन इससे पहले ओवल में काले बादल देखे गए हैं। दिनेश कार्तिक ने ग्राउंड की एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें मौसम साफ नहीं दिखा।

India vs Australia, WTC Final 2023: भारत की कौशल और जज्बे से भरी टीम बुधवार से जब यहां ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरेगी तो उसकी नजरें आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) खिताब के एक दशक के सूखे को खत्म करने पर टिकी होंगी। डब्ल्यूटीसी के पिछले दो चक्र में भारत सबसे निरंतर प्रदर्शन करने वाली टीम रहा है और पिछले 10 साल में सफेद गेंद के लगभग सभी बड़े टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा लेकिन इसके बावजूद खिताब नहीं जीत पाया। भारत ने पिछला आईसीसी खिताब 2013 में इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसके बाद भारत को तीन बार फाइनल में हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम चार बार सेमीफाइनल में हारी। टीम 2021 टी20 विश्व कप के शुरुआती दौर से ही बाहर हो गई। मौजूदा चक्र की छह श्रृंखलाओं में से भारत ने एकमात्र श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में गंवाई जिसके बाद विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ दी और रोहित शर्मा को टीम की अगुआई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। भारतीय टीम स्वेदश में अजेय रही, इंग्लैंड में कड़ी श्रृंखला ड्रॉ कराई और बांग्लादेश में मुश्किल में घिरने के बावजूद जीत हासिल की।