ICC World Cup 2023,India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। मेन इन ब्लू ने जीत के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत की। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवर में 199 पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए और वह सबसे किफायती गेंदबाज भी रहे। कुलदीप यादव और बुमराह को 2-2 विकेट मिले। अश्विन, सिराज और हार्दिक को 1-1 विकेट मिला। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप में जीत से शुरुआत की। केएल राहुल ने छक्के से मैच खत्म किया। वह 97 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा विराट कोहली ने 85 रन बनाए। 200 रन के टारगेट के जवान में टीम इंडिया ने 2 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने 165 रन की साझेदारी करके टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। रोहित शर्मा,इशान किशान और श्रेयस अय्यर खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे। हार्दिक पांड्या 11 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया। चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली बार कोई वर्ल्ड कप का मैच हारी। रोहित शर्मा आज तीन स्पिनर्स के साथ उतरे। शुभमन गिल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच की बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
India
201/4 (41.2)
Australia
199 (49.3)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Australia by 6 wickets
India vs Australia ODI World Cup 2023: चेपक में ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई वर्ल्ड कप का मैच नहीं हारी।
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह
शुभमन गिल बीमार होने की वजह से नहीं खेल रहे।
CWC 2023. INDIA XI: R Sharma(c), I Kishan, V Kohli, S Iyer, KL Rahul(WK), H Pandya, R Jadeja, R Ashwin, K Yadav, M Siraj, J Bumrah. https://t.co/ToKaGif9ri #INDvAUS #CWC23
— BCCI (@BCCI) October 8, 2023
विश्व कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत टॉस हार गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। शुभमन गिल आज मैच नहीं खेल रहे। उनकी जगह इशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे।
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन/मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
शुभमन गिल बीमार होने की वजह से मैच नहीं खेलेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में टीम इंडिया को बड़ा झटका लग चुका है। शुभमन गिल को लेकर जो संभावना जताई जा रही थी वही होता दिख रहा है। दरअसल, शुभमन गिल बीमार होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल टीम के साथ स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं। उनकी जगह इशान किशन ही पारी का आगाज करते हुए दिख सकते हैं।
डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, ट्रैविस हेड, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंगलिस
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, शुभमन गिल
IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में हमेशा फेवरेट होती है। मेगा इवेंट में टीम अलग ही स्तर का प्रदर्शन करती है। कुछ टीमें होती हैं जो बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करती और कुछ टीमें बड़े मैच में शानदार प्रदर्शन करती हैं। ऑस्ट्रेलिया दूसरी श्रेणी वाली टीम है। टीम 5 बार खिताब जीती है और 2023 में भी वह प्रबल दावेदारों में से एक है। वर्ल्ड कप 2023 में अबतक 4 मैच हो गए हैं। अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड, हैदराबाद में पाकिस्तान-नीदरलैंड्स, धर्मशाला में बांग्लादेश-अफगानिस्तान और दिल्ली में साउथ अफ्रीका – श्रीलंका मैच के दौरान स्टेडियम में भीड़ देखने को नहीं मिली है। भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान रविवार को ऐसा नहीं होगा। चेपक में मेन इन ब्लू का फीवर हाई होगा। यह टूर्नामेंट का वह मैच है जिसका सबको इंतजार था।
