India vs Australia Cricket Score in Hindi: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रन से हरा दिया। मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया जीत गई, लेकिन भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बदले में भारतीय टीम 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल ने 4 विकेट चटकाए। मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 96 रन की पारी खेली। स्टीव स्मिथ ने 74 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन की पारी खेली। डेविड वार्नर ने भी 52 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली थी। IND vs AUS: रोहित शर्मा से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सावधान, स्टीव स्मिथ इतिहास रचने से 20 रन दूर
एशियन गेम्स से जुड़े अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
Australia in India, 3 ODI Series, 2023
India
286 (49.4)
Australia
352/7 (50.0)
Match Ended ( Day – 3rd ODI )
Australia beat India by 66 runs
India vs Australia 3rd ODI: तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। अब भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत 8 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में होगी।
भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से जीत दर्ज की है। राजकोट में मैच भले ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया हो, लेकिन तीन मैचों की सीरीज 2-1 से भारत ने अपने नाम की है। बात करें मैच की तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया 49.4 ओवर में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने कमाल का स्पैल डाला। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। जोश हेजलवुड को 2 विकेट मिले। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और तनवीर सागा को 1-1-1 विकेट मिला।
राजकोट वनडे में टीम इंडिया को नौवां झटका लग गया है। जडेजा 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जडेजा ने आउट होने से पहले साल 2023 का पहला छक्का लगाया। भारत को जीत के लिए 11 गेंद में 68 रन चाहिए।
टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह के रूप में 9वां झटका लग गया है। 270 के स्कोर पर भारत का नौवां विकेट गिरा। बुमराह 11 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए। भारत को जीत के लिए 27 गेंद में 83 रन चाहिए।
राजकोट वनडे में भारतीय टीम को कुलदीप यादव के रूप में सातवां झटका लग गया है। कुलदीप यादव को जोश हेजलवुड ने बोल्ड किया। इसी के साथ भारतीय टीम हार की ओर बढ़ती दिख रही है। जीत की आखिरी उम्मीद रविंद्र जडेजा हैं जो 13 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
राजकोट वनडे में टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रूप में बहुत बड़ा झटका लगा है। अय्यर 48 रन पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अय्यर के विकेट के साथ भारत की जीत की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। मैक्सवेल का इस मैच में यह चौथा विकेट है।
राजकोट वनडे में सूर्यकुमार यादव का विकेट गिरने के बाद लोकल बॉय रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं। जडेजा ने आते ही हेजलवुड के ओवर में 2 चौके जड़ दिए। हेजलवुड के इस ओवर में कुल 11 रन आए। बता दें कि राजकोट रविंद्र जडेजा का होम ग्राउंड है। आज टीम को उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद है।
राजकोट वनडे में टीम इंडिया को सूर्यकुमार यादव के रूप में एक बड़ा झटका लग गया है। सूर्यकुमार यादव सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। सूर्या का विकेट ऐसे समय गिरा जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। भारत को अभी जीत के लिए 76 गेंद में 120 रन की जरूरत है। श्रेयस अय्यर 41 रन बनाकर नाबाद हैं।
राजकोट वनडे में केएल राहुल के रूप में भारत को चौथा झटका लग गया है। केएल राहुल की पारी 26 रन पर समाप्त हो गई। उनका विकेट मिचेल स्टार्क ने लिया। केएल के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए हैं। भारत को अभी जीत के लिए 84 गेंद में 129 रन की जरूरत है।
राजकोट वनडे में भारत को तीसरा झटका लग गया है। ग्लेन मैक्सवेल ने विराट कोहली को 56 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है। कोहली बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में कैच आउट हो गए। मैक्सवेल की इस मैच में यह तीसरी सफलता है। विराट के आउट होने के बाद नंबर 4 पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
राजकोट वनडे में विराट कोहली ने अपना 66वां अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। विराट ने 56 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्के की मदद से यह फिफ्टी पूरी की। कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह 12वां अर्द्धशतक है। 26 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 168/1 है। अभी भारत को जीत के लिए 141 गेंद में 184 रन की आवश्यकता है।
वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गिरने के बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने रोहित के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर ली है। विराट कोहली 32 रन पर जबकि रोहित शर्मा 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 135/1 है। भारत को वॉशिंगटन सुंदर (18) के रूप में पहला झटका लगा था।
राजकोट वनडे में 353 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही भारतीय टीम ने 15 ओवर के बाद 1 विकेट खोकर 91 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा (61) और विराट कोहली 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत ने एकमात्र विकेट वॉशिंगटन सुंदर (18) का गंवाया है। सुंदर को मैक्सवेल ने आउट किया था।
राजकोट वनडे में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए वॉशिंगटन सुंदर 30 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। वॉशिंगटन का विकेट ग्लेन मैक्सवेल ने लिया। सुंदर अपने क्रिकेट करियर में पहली बार ओपनिंग करने उतरे थे।
353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार शुरुआत दी है। रोहित शर्मा ने 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 30 गेंद में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से अपना 52वां वनडे इंटरनेशनल अर्द्धशतक पूरा कर लिया है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 72 रन है।
राजकोट वनडे में 353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी हुई है। रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 5 ओवर में 32 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। रोहित 19 गेंद में 28 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि वॉशिंगटन सुंदर की शुरुआत धीमी हुई है।
353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने पारी का आगाज किया है। वॉशिंगटन सुंदर अपने क्रिकेटर करियर में पहली बार ओपनिंग करने आए हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने घरेलू क्रिकेट में भी कभी ओपनिंग नहीं की है।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी शुरुआत का भरपूर फायदा नहीं उठा पाई क्योंकि एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन था। यहां से यह लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 400 के करीब आसानी से पहुंच जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 400 के करीब जाने से रोका। डेथ ओवर्स में भारतीय बॉलर्स ने अच्छी गेंदबाजी की। अंतिम 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन बनाए और 2 विकेट गंवाए। वहीं आखिरी 5 ओवर की बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 35 रन बनाए और 1 विकेट गंवाया।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 353 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए। मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 96 रन की पारी खेली। वहीं मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव ने 72 और डेविड वार्नर ने भी 56 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं कुलदीप यादव को 2 सफलता मिली। सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 विकेट मिला।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 49वें ओवर में सातवां झटका लगा है। जसप्रीत बुमराह ने मैच की तीसरी सफलता हासिल करते हुए मार्नस लाबुशेन (72) को पवेलियन भेज दिया। 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 345/7 है।
48 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 340 रन है। मार्नस लाबुशेन 69 पर और पैट कमिंस 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
कैमरन ग्रीन को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.3 ओवर में 6 विकेट पर 299 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर पैट कमिंस क्रीज पर। मार्नस लाबुशेन 42 रन बनाकर क्रीज पर।
जसप्रीत बुमराह ने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बना। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 39 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन। मार्नस लाबुशेन 33 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर कैमरन ग्रीन क्रीज पर।
एलेक्स कैरी को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 11 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 37 ओवर में 4 विकेट पर 267 रन। मार्नस लाबुशेन 26 रन बनाकर क्रीज पर। ग्लेन मैक्सवेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है। टीम ने 36 ओवर में 3 विकेट पर 261 रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 6 और मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 27 गेंद पर 19 रन की साझेदारी हुई।
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया है। स्टीव स्मिथ 74 रन बनाकर पवेलियन लौटे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 31.3 ओवर में 3 विकेट पर 242 रन। मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलियाई पारी के 30 ओवर समाप्त हो गए हैं। स्कोरबोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 230 रन लग चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वार्नर (56) और मिचेल मार्श (96) का विकेट गंवाया है। वार्नर का विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को और मार्श का विकेट कुलदीप यादव ने लिया है।
राजकोट वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। मिचेल मार्श 96 रन की पारी खेलकर आउट हो गए हैं। कुलदीप यादव ने उनका विकेट लिया। मिचेल मार्श के पास 7 साल बाद शतक बनाने का अच्छा मौका था, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। मार्श ने आखिरी शतक 2016 में लगाया था। उनके वनडे करियर का इकलौता शतक वही था। वह शतक भारत के खिलाफ ही सिडनी में आया था। मार्श के विकेट के साथ ही स्मिथ और उनकी 137 रन की साझेदारी भी टूट गई।
राजकोट वनडे में मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र झटका डेविड वार्नर (56) के रूप में लगा है। मिचेल मार्श बेहतरीन अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। वार्नर का एकमात्र विकेट प्रसिद्ध कृष्णा को मिला है।
राजकोट वनडे में मिचेल मार्श ने जसप्रीत बुमराह को पारी के 23वें ओवर में फिर से टारगेट किया है। मार्श ने बुमराह के इस ओवर में कुल 19 रन ठोक दिए। मार्श ने इस ओवर में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले पारी के तीसरे ओवर में भी मार्श ने 14 रन बनाए थे। 23 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 176/1 है। मार्श 73 पर और स्टीव स्मिथ 46 रन पर नाबाद हैं।
राजकोट वनडे में मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को ठोस शुरुआत देते हुए अपनी 17वीं वनडे फिफ्टी पूरी कर ली है। मार्श ने 45 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया। 17 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन है।
India vs Australia 3rd ODI Live Cricket Score in Hindi:कप्तान रोहित शर्मा की नजरें यहां बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करके विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर लगी होंगी । भारत ने वनडे प्रारूप में कभी आस्ट्रेलिया का सफाया नहीं किया है । दोनों में से कोई भी टीम अपनी धरती पर या दूसरे की मेजबानी में यह श्रेय हासिल नहीं कर सकी है। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी पिछले दोनों मैच जीते। टीम संयोजन में बदलाव करके यह सुनिश्चित किया गया कि सभी को मौका मिले । विश्व कप से पहले अब टीम लगातार चौथी वनडे जीत की दहलीज पर है। यह श्रृंखला 3-0 से जीतने पर उसे पांच बार की विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढत मिल जायेगी। दोनों टीमें विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को चेन्नई में एक दूसरे के खिलाफ ही करेंगी । दोनों टीमों ने पहले दो मैचों में टीम में काफी बदलाव किया लेकिन भारत का पलड़ा भारी रहा। आखिरी वनडे में भारत ने शुभमन गिल को आराम दिया है जिसने पहले दो मैचों में 74 और 104 रन बनाये। गिल ने इस साल वनडे प्रारूप में 72.35 की औसत से 1230 रन बनाये हैं ।