India vs Australia Cricket Score in Hindi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया। 277 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मोहाली वनडे में भारत की 5 विकेट से जीत कंगारूओं के खिलाफ 27 साल बाद मिली पहली जीत है। मोहाली के ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड टू हेड में कंगारू टीम भारी थी। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर आखिरी बार 1996 में हराया था। उसके बाद से भारत यहां पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 वनडे गंवा चुका था। भारत की इस जीत में शुभमन गिल (74), ऋतुराज गायकवाड़ (71), केएल राहुल (58) और सूर्यकुमार यादव (50) का अहम योगदान रहा। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने आज पांच विकेट चटकाए।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे से जुड़े अपडेट्स
Australia in India, 3 ODI Series, 2023
India
281/5 (48.4)
Australia
276 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat Australia by 5 wickets
India vs Australia 1st ODI: भारत ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया को 27 साल बाद हराया है। इससे पहले 1996 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली थी।
शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं हो रही है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर में 1 विकेट पर 58 रन। डेविड वॉर्नर 32 और स्टीव स्मिथ 18 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 74 गेंद पर 54 रन की साझेदारी।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 17 और स्टीव स्मिथ 17 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 56 गेंद पर 38 रन की साझेदारी हुई। रविचंद्रन अश्विन ने पहले ओवर में 2 रन दिए। शार्दुल ठाकुर दूसरे एंड से गेंद कर रहे हैं।
मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह कसी हुई गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम धीमी बल्लेबाजी कर रही है। 4 ओवर के बाद टीम का स्कोर 1 विकेट पर 9 रन। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर क्रीज पर। वॉर्नर 7 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खेल सके हैं।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेविड वॉर्नर और मिशेल मार्श क्रीज ने पारी की शुरुआत। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत। शमी ने मार्श को पवेलियन भेजा। मार्श ने 4 रन बनाए। स्टीव स्मिथ नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद 5 रन 1 विकेट के नुकसान पर
डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा।
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऋतुराज गायकवाड़ और रविचंद्रन अश्विन को टीम में मौका मिला। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को मौका मिला।
अक्षर पटेल इस समय उपलब्ध नहीं हैं और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को सीधे प्लेइंग 11 जगह मिलनी चाहिए। इशान किशन को मध्यक्रम के बल्लेबाज के साथ-साथ एक बैक-अप ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। वह इस मैच में गिल के साथ ओपनिंग करते दिख सकते हैं। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी तीन एकदिवसीय मैचों के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन उम्मीद है कि पहले दो तेज गेंदबाज मोहाली में खेलेंगे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। पीसीए स्टेडियम में कंगारू टीम का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इस वेन्यू पर 7 में से 6 मैच जीती है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आई थी तब 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी।
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, जोश इंग्लिस, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, नाथन एलिस, सीन एबॉट, मैथ्यू शॉर्ट, स्पेंसर जॉनसन, तनवीर संघा।
शुभमन गिल, इशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर।
India vs Australia 1st ODI Live Cricket Score in Hindi: अगले महीने शुरू हो रहे विश्व कप से ठीक पहले ‘ड्रेस रिहर्सल’ मानी जा रही आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की विश्व श्रृंखला में श्रेयस अय्यर को अपनी मैच फिटनेस साबित करनी होगी जबकि सूर्यकुमार यादव को एक दिवसीय क्रिकेट में अपना रिकॉर्ड दुरूस्त करना होगा। भारतीय बल्लेबाजी के स्तंभ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा स्पिनर कुलदीप यादव और हरफनमौला हार्दिक पंड्या पहले दो मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ के पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का सुनहरा मौका है । मुंबई के दोनों बल्लेबाज सूर्यकुमार और श्रेयस अपनी अपनी चुनौतियो का सामना कर रहे हैं ताकि अपने कैरियर के सबसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का हिस्सा बन सकें । 28 वर्ष के अय्यर ने पिछले छह महीने में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है । स्ट्रेट फ्रेक्चर की सर्जरी कराने के बाद लौटे अय्यर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले कमर में जकड़न के कारण फिर बाहर हो गए जिससे उनकी फिटनेस पर सवाल उठ रहे हैं।
