IND vs AUS 3rd Test Day 1 Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में एक मार्च 2023 से खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया का पहली पारी में स्कोर 54 ओवर में 4 विकेट पर 156 रन था। कैमरन ग्रीन 6 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की ओर से सिर्फ रविंद्र जडेजा ही विकेट ले पाए।
पहले दिन तीनों सत्र ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहे। लंच के बाद भारत की पहली पारी 109 रन पर ऑलआउट हुई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू कुहनेमन ने सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट झटके। नाथन लियोन ने 35 रन देकर 3 विकेट लिए। टॉड मर्फी ने 23 रन देकर एक विकेट लिया। मोहम्मद सिराज रन आउट हुए। अक्षर पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक बनाए थे एक विकेट पर 71 रन
ऑस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक समय तक 22 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बनाए थे। मार्नस लाबुशेन 16 और उस्मान ख्वाजा 33 रन बनाकर नाबाद थे। आउट होने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड थे। रविंद्र जडेजा ने जब उन्हें एलबीडब्ल्यू किया था तब ऑस्ट्रेलिया के खाते में सिर्फ 12 रन जुड़े थे।
लंच के भीतर ही भारत ने गंवा दिए थे 7 विकेट
भारत ने लंच तक 7 विकेट पर 84 रन बनाए थे। लंच के समय अक्षर पटेल 6 और रविचंद्रन अश्विन एक रन बनाकर नाबाद थे। इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल की एंट्री हुई, जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया। उनकी जगह उमेश यादव को आखिरी एकादश में शामिल किया गया। … तो यह रहा पहले दिन के खेल का लेखा-जोखा। दूसरे दिन के मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
Border-Gavaskar Trophy, 2023
India
109(33.2)& 163(60.3)
Australia
197(76.3)& 78/1(18.5)
Match Ended ( Day 3 – 3rd Test )
Australia beat India by 9 wickets
India vs Australia 3rd Test Day 1 Score Updates in Hindi: इंदौर में पहले दिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे।
मैथ्यू कुहनेमन की यह गेंद फुलर थी। रोहित शर्मा ने आगे बढ़कर गेंद को बॉलर के सिर के ऊपर से मारने की कोशिश की, लेकिन टर्न से बीट हुए और एलेक्स कैरी ने आसान स्टम्पिंग कर दी। रोहित शर्मा की जगह चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
स्टीव स्मिथ ने छठे ओवर के लिए मैथ्यू कुहनेमन को गेंद थमाई और वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। कुहनेमन ने ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा को एलेक्स कैरी के हाथों स्टम्प कराया। रोहित खेल शुरू होने के 25 मिनट बाद 23 गेंद में 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। जब वह आउट हुए तब टीम का स्कोर 27 रन था।
रोहित शर्मा ने पांचवें ओवर में मिचेल स्टार्क की तीसरी गेंद पर चौका लगाया। हालांकि, इसके बाद वह कोई रन नहीं बना पाए। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 26 रन है। रोहित के 18 गेंद में 12 और शुभमन गिल के 12 गेंद में 14 रन हैं। दोनों अब तक 3-3 चौके लगा चुके हैं।
शुभमन गिल ने चौथे ओवर में कैमरन ग्रीन की दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 22 रन है। शुभमन गिल के 12 गेंद में 14 और रोहित शर्मा के 12 गेंद में 8 रन हैं।
रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवीं गेंद पर गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 14 रन है। रोहित शर्मा के 8 और शुभमन गिल के 6 रन हैं।
भारत की ओर से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की। मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर लेकर आए। रोहित ने उनकी शुरुआती 4 गेंदें डॉट खेलने के बाद पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर अपना और टीम इंडिया का खाता खोला। दूसरा ओवर कैमरन ग्रीन ने किया। शुभमन गिल ने उनकी दूसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। चौथी गेंद पर दौड़कर 2 रन पूरे किए। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन है।
उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल. उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। टॉस से पहले हेड कोच के साथ बातचीत करते रोहित शर्मा- देखें Video
IND vs AUS Live: भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
मिशेल स्टार्क के साथ ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन फिट हैं। दोनों को अंतिम एकादश में जगह मिलने की उम्मीद है। इस बात की संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमैन के रूप में तीन विशेषज्ञ स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरेगी।
डेविड वार्नर की गैरमौजूदगी में उस्मान ख्वाजा के साथ ट्रेविस हेड पारी का आगाज कर सकते है। उस्मान ख्वाजा ने दिल्ली में पहली पारी में 81 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने भारतीय स्पिनर्स पर दबाव बनाया था। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी इकाई काफी हद तक स्टीव स्मिथ और मार्नुस लाबुशेन पर निर्भर है, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज इस बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अब तक लय में नहीं दिखे है।
भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट लगाने की योजना पूरी तरह से विफल होने के बाद उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अश्विन और जडेजा के खिलाफ पारंपरिक योजना से बल्लेबाजी करेंगे। इन दोनों गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अक्षर को इन दो टेस्ट मैचों में सिर्फ 26 ओवर गेंदबाजी करने का मौका मिला है।
इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई टीम कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। कप्तान पैट कमिंस अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए हैं। एश्टन अगर, जोश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी।
स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनेमैन, मार्नुस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कोणा भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट।
होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है। पिच क्यूरेटरों ने हालांकि काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है , जिस पर आमतौर पर लाल मिट्टी की तुलना में टर्न और उछाल कम होगी। नागपुर और दिल्ली में शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया को अपनी योजना पर काम करने के लिए काफी समय मिला। टीम को हालांकि दिल्ली की हार अधिक खलेगी क्योंकि सिर्फ एक सत्र में खराब प्रदर्शन का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा।
अगर भारतीय टीम को पहले दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है, रोहित शर्मा के अलावा अलावा चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास रनों का पहाड़ खड़ा करने का मौका होगा। रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की तिकड़ी गेंद से कमाल का प्रदर्शन करने के अलावा श्रृंखला में अब तक अधिकांश रन भी बनाए हैं। निचले क्रम में हालांकि उनसे नियमित रूप से रन बनाने की उम्मीद नहीं की जा सकती है। ऐसे में शीर्ष क्रम को यह जिम्मेदारी उठानी होगी। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने की ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की रणनीति पूरी तरह से विफल रही, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने प्रतिद्वंद्वी स्पिनर्स के खिलाफ पारंपरिक तरीका अपनाया और उन्हें इसका फायदा भी मिला। रोहित का फुटवर्क शानदार रहा। कोहली भी बल्लेबाजी के दौरान सहज दिखे। अपने 100वें टेस्ट की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने नाबाद 31 रन की पारी खेली जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा।
