India (IND) vs Australian (AUS) 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 99 रन से हरा दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के चलते इस लक्ष्य को 33 ओवर में 317 का कर दिया गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 28.2 ओवर में 217 रन पर सिमट गई। अश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा को 2 और मोहम्मद शमी को एक सफलता मिली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सीन एबट ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। डेविड वार्नर ने भी 53 रन की पारी खेली। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए थे। शुभमन गिल (104) और श्रेयस अय्यर (105) ने शतक बनाए तो वहीं केएल राहुल ने 52 और सूर्यकुमार यादव ने 72 रन की तूफानी पारी खेली थी। इंदौर वनडे जीतने के साथ ही भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
एशियन गेम्स पर भी हमारी कवरेज जारी है इससे जुड़े पल पल के अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें
Australia in India, 3 ODI Series, 2023
India
399/5 (50.0)
Australia
217 (28.2)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat Australia by 99 runs (D/L method)
India vs Australia 2nd ODI Match Live Score Updates: होल्कर स्टेडियम में शुभमन गिल ने इस साल की शुरुआत में शतक जड़ा था।
25 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 188 रन है। शुभमन गिल 85 पर और श्रेयस अय्यर 87 रन पर खेल रहे हैं। भारत को पहला झटका 16 के स्कोर पर लगा था।
इंदौर वनडे में टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। 20 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 158 रन है। क्रीज पर शुभमन गिल 69 और श्रेयस अय्यर 74 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंदौर वनडे में तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। अय्यर ने 7 वनडे पारी और 9 महीने बाद यह अर्द्धशतक जड़ा है। उन्होंने 41 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से यह हाफ सेंचुरी पूरी की। 16 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 128 रन है।
इंदौर वनडे में शुभमन गिल ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है। गिल ने 37 गेंद में 2 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया है। भारत का स्कोर 111/1 है। श्रेयस अय्यर भी 44 रन पर नाबाद हैं।
बारिश थमने के बाद इंदौर में मैच फिर से शुरू हो गया है। भारत ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद 1 विकेट खोकर 80 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए हैं। शुभमन गिल (33) और श्रेयस अय्यर (34) की जोड़ी क्रीज पर है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में बारिश थम गई है। अभी ग्राउंड को सूखाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। 2:55 मिनट पर मैच शुरू होगा। टीम इंडिया का स्कोर 9.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन है। क्रीज पर शुभमन गिल 32 और श्रेयस अय्यर 34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा दूसरा वनडे बारिश के कारण रोक दिया गया है। ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है। 9.5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 79 रन है। क्रीज पर श्रेयस अय्यर 34 और शुभमन गिल 32 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंदौर वनडे में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के बीच अर्द्धशतकीय साझेदारी हो गई है। ऋतुराज गायकवाड़ (8) का विकेट गिरने के बाद तीन नंबर पर बैटिंग करने आए अय्यर तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं। अय्यर 19 गेंद में 33 और गिल 23 गेंद में 22 रन पर नाबाद हैं। 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 68 रन है।
ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर एक अलग ही इंटेंट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। अय्यर ने पहली 11 गेंद के अंदर ही 4 चौके जड़ दिए हैं। 6 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 37 रन है।
इंदौर वनडे में टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। ऋतुराज गायकवाड़ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उनका विकेट जोश हेजलवुड ने लिया। गायकवाड़ के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए हैं। 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/1 है।
दूसरे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी की शुरुआत शानदार तरीके से हुई है। पहले ही ओवर में 13 रन आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर स्पैंसर ने डाला। गायकवाड़ ने इस ओवर में 2 चौके बल्ले से जड़ दिए और एक चौका बाई का मिला।
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
डेविड वार्नर, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन।
इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करेगी। पैट कमिंस की जगह इस मैच में स्टीव स्मिथ कप्तानी कर रहे हैं। इसके अलावा जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन,एलेक्स कैरी को मौका मिला। टीम इंडिया की बात करें तो जसप्रीत बुमराह की प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
इंदौर में बाउंड्री छोटी हैं और पिछली बार जब भारत यहां खेला था, तो शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने शतक बनाए थे, जिससे भारत ने 385 रन बनाए थे। जवाब में, न्यूजीलैंड 295 रन पर ऑल आउट हो गया, लेकिन प्रति ओवर सात से अधिक का रन रेट रहा था। इंदौर में रविवार को भी खूब रन देखने को मिलने की उम्मीद है।
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, एडम जम्पा, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट।
केएल राहुल (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज , प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में इशान किशन और श्रेयस अय्यर पर निगाहें होंगी। तीसरे वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों की वापसी हो जाएगी। ऐसे में इशान और श्रेयस अच्छा प्रदर्शन करके मिडिल ऑर्डर में अपने दावेदारी पुख्ता करना चाहेंगे।
India vs Australia 2nd ODI Match Live Score Updates: मोहाली में सपाट विकेट पर रन बनाने से चूकने वाले श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को यहां होने वाले दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में कुछ रन अपने नाम पर जोड़ने का प्रयास करेंगे जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बीच के ओवरों में विकेट हासिल करने के लिए बेताब होंगे। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के बिना खेल रही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में आसानी से जीत दर्ज की और वह बड़े स्कोर के लिए मशहूर होलकर स्टेडियम में श्रृंखला अपने नाम करने की कोशिश करेगी। बारिश के कारण शहर के तापमान में गिरावट आई है और मोहाली में उमस भरी गर्मी का सामना करने वाले खिलाड़ियों को यहां आकर काफी राहत मिली है। पहले वनडे में विशेष कर मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भारत के लिए सकारात्मक पहलू रहा है लेकिन पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्व कप से पहले कुछ सवाल अब भी जवाब की तलाश में हैं।