भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में मजबूत स्थिति हासिल कर ली है। वह दूसरी पारी में 350 से ज्यादा की लीड हासिल कर चुके हैं। हालांकि टीम 450 की लीड भी हासिल कर ले तो भी उनकी जीत तय नहीं है। इसका कारण है यह आकंड़ा जो बताता है कि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अगर 450 रन बन जाए तो भी जीत तय नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी का रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन साल 2016 बने थे। तब पाकिस्तान ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 450 रन बनाए थे हालांकि वह फिर भी चार रन से मैच हार गया था।भारत भी 1978 मे ऑस्ट्रेलिया में चौथी पारी में 445 रन बनाकर हार चुका है। वहीं इंग्लैंड की टीम भी 417 रन बनाकर हार चुकी है। मेलबर्न में 1977 में उन्होंने यह स्कोर खड़ा किया लेकिन वह भी मैच नहीं जीत पाए थे। ऑस्ट्रेलिया में ऐसा छह बार हुआ है जब चौथी पारी में 400 से ज्यादा रन बनाकर भी टीमों को हार मिली।
भारत को बनाने होंगे 450 से ज्यादा रन
भारतीय टीम के लिए अहम है कि वह अपनी तीसरी पारी 450 से ज्यादा का स्कोर बनाए। टीम के 46 रन की लीड है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया को लगभग 500 रन का लक्ष्य मिले। ऑस्ट्रेलिया के किसी भी मैदान पर चौथी पारी में 500 रन नहीं बने हैं।
भारतीय टीम की पहली पारी में महज 150 रन ही बना पाई थी। टीम के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स के सामने घुटने टेके हुए नजर आए। 150 रन बनाने के बाद भी टीम को पहली पारी में 46 रन की लीड मिली। भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को केवल 104 रनों के स्कोर पर समेट दिया था।
