भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। वह न तो कप्तानी से और न ही बल्लेबाजी से प्रभावित कर पाए हैं। रोहित इस सीरीज का पहला मैच नहीं खेले थे। भारतीय टीम को तब जीत मिली थी। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि रोहित शर्मा सिर्फ इसलिए टीम में हैं क्योंकि वह कप्तान है।
इरफान पठान ने रोहित पर दिया बयान
इरफान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि रोहित का फॉर्म खराब है और टीम में उनकी जगह नहीं बनती। इस पूर्व खिलाड़ी ने यह भी कहा कि रोहित के कारण बाकी खिलाड़ियों का नुकसान हो रहा है और भारत मैच नहीं जीत पा रहे हैं।
रोहित शर्मा कप्तान होने के कारण टीम में है
उन्होंने कहा, ‘ऐसा खिलाड़ी जिसने लगभग 20,000 रन बनाए हैं लेकिन फिर भी जिस तरह से रोहित अब संघर्ष कर रहे हैं, ऐसा लगता है कि उनका फॉर्म उनका बिल्कुल भी साथ नहीं दे रहा है। अब जो हो रहा है वह यह है कि वह कप्तान है, इसलिए खेल रहे हैं। अगर वह कप्तान नहीं होते तो शायद अभी नहीं खेल रहे होते। आपके पास एक सेट टीम होती। केएल राहुल ओपनिंग करते और जयसवाल उनके साथ होते। शुभमन गिल टीम में होते। अगर हम सच में वास्तव में देखें तो बल्ले से संघर्ष कर रहे हैं, प्लेइंग इलेवन में उनके लिए जगह नहीं है।’
रोहित को बल्लेबाजी करते देखना निराशाजनक
अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘वह कप्तान हैं और आप सीरीज ड्रॉ कराने के लिए अगला मैच जीतना चाहते हैं, इसलिए वह टीम में बने रहेंगे लेकिन उनकी फॉर्म बहुत खराब है। यहां तक कि भारत में भी, यहां आने से पहले भी, वह रन नहीं बना रहे थे और उन्होंने अभी भी रन नहीं बनाए हैं। जब मैं रोहित शर्मा को बल्लेबाजी करते हुए देखता हूं तो यह बेहद निराशाजनक दृश्य होता है। जिस तरह से वह आगे बढ़ रहे हैं, चाहे वह उनकी मानसिकता हो या उनके शरीर के साथ तालमेल, मुझे रोहित शर्मा नजर नहीं आ रहे हैं।’